Assam Landslide News: असम में लैंडस्लाइड और बाढ़ ने मचाई तबाही, मलबे में दबकर 5 की मौत, 1.61 लाख से अधिक लोग प्रभावित
Assam Landslide News: असम में इन दिनों लोगो बारिश से परेशान है. लगातार भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में परिवहन सेवा ठप पड़ गई है.
Assam Landslide News: असम में इन दिनों लोगो बारिश से परेशान है. लगातार भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में परिवहन सेवा ठप पड़ गई है. सोमवार रात करीमगंज में भूस्खलन से तीन नाबालिगों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
सोमवार को भूस्खलन से गयी पांच की जान
जानकारी के मुताबिक़, घटना करीमगंज के बदरपुर इलाके की है. सोमवार देर रात भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ. मलबा एक घर पर गिर पड़ा. घर के अंदर सो रहे पांच लोग इसकी चपेट में आ गए. सबकी मलबे में दबकर मौके पर मौत हो गयी. मृतको में तीन बच्चे शामिल है. करीमगंज पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रोतिम दास ने घटना की जानकारी दी है.
अबतक 26 लोगों की मौत
बता दें, असम में अब तक बाढ़ से 26 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य के ज्यादातर जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है.15 जिलों की हालत बेहद खराब है. बाढ़ से 1.61 लाख से अधिक लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चूका है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, बाढ़ के कारण 14 जिले और 309 गांव प्रभावित हुए हैं. जिसमे सबसे बुरे हालत करीमगंज में हैं.
21 जून तक होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक़ बुधवार को यानी आज असम में भारी बारिश की सम्भावना है. उत्तर-पूर्व असम में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. जिसके चलते 19 जून से 21 जून तक भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा मेघालय, मणिपुर और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में के अलग-अलग स्थानों पर बारिश के आसार जताये गए हैं.