Aaj Ka Mausam, 10 May 2023: फिर शुरू होगा गर्मी का कहर, तापमान पहुंचेगा 40 के पार, जानिए आज मौसम का हाल

Aaj Ka Mausam, 10 May 2023: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में हाल ही में हुई बारिश के बाद भी लोगों को लू से राहत नहीं मिलने वाली है. पिछले कुछ दिनों से पूर्वोत्तर के राज्यों झारखंड और पश्चिम बंगाल को छोड़कर पूरे देश में झमाझम बारिश हो रही है.

Update: 2023-05-10 05:20 GMT

Aaj Ka Mausam, 10 May 2023: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में हाल ही में हुई बारिश के बाद भी लोगों को लू से राहत नहीं मिलने वाली है. पिछले कुछ दिनों से पूर्वोत्तर के राज्यों झारखंड और पश्चिम बंगाल को छोड़कर पूरे देश में झमाझम बारिश हो रही है. महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में उम्मीद से 10 से 15 गुना ज्यादा बारिश हुई. इसके बावजूद आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, एमपी समेत कई दक्षिणी राज्यों में लू की मार लोगों को परेशान करेगी. ऐसे में हाल ही में हुई असामान्य बारिश मौसम के मिजाज में बढ़ती अनिश्चितता की याद दिलाती है. यह हाल भारत का ही नहीं, पूरे विश्व का है. मई के पहले दो दिनों में बेमौसम बारिश हुई थी. इसके बावजूद, यह वर्ष गर्म और शुष्क रहने की उम्मीद है.

मौसम विशेषज्ञों का कहना है, ‘अप्रैल के आखिरी महीने में और मई के महीने में थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जिससे दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में बूंदाबांदी और तेज हवा का दौर चल रहा है. आम तौर पर दिल्ली में हर साल करीब 20 मिलीमीटर बारिश होती है. जबकि पिछले आठ दिनों में करीब 52 मिली लीटर बारिश हो चुकी है.

दिल्ली के मौसम की जानकारी

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) में बीते दिनों हुई बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ था, लेकिन अब मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। राजधानी में तापमान में बढ़ोतरी होना शुरू होगी. दिल्ली में मंगलवार को सूरज के तल्ख तेवर से लोगों की मुसीबतों में इजाफा हुआ था. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों के अंदर तापमान 40 डिग्री के स्तर को छू जाएगा. आज राजधानी में आसमान साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

Full View

इन राज्यों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश की संभावना है। वहीं, महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की जा सकती है. अगर बात करें, पूर्वोत्तर भारत की तो यहां के राज्य अरूणाचल प्रदेश में बारिश के आसार बने हुए हैं. इसके अलावा पश्चिमी हिमालय में बारिश का सिलसिला हल्का हो चुका है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के ऊपर बना हवा का कम दबाव का क्षेत्र बुधवार को एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है.

Tags:    

Similar News