Rahul Gandhi Gift to Barbar Ajit: दिल्ली के नाई अजीत की चमकी किस्मत, राहुल गांधी ने दिवाली से पहले भेजा खास तोहफा

Rahul Gandhi Gift to Barbar Ajit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में जिस सैलून वाले के यहां दाढ़ी-बाल कटवाए थे, अब उस नाई को दिवाली से पहले उन्होंने खास तोहफा भेजा है।

Update: 2024-10-30 13:12 GMT

Rahul Gandhi Gift to Barbar Ajit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में जिस सैलून वाले के यहां दाढ़ी-बाल कटवाए थे, अब उस नाई को दिवाली से पहले उन्होंने खास तोहफा भेजा है। राहुल गांधी ने राजधानी के उत्तम नगर स्थित अजीत के सैलून के लिए जरूरी सामान की व्यवस्था करा दी है। राहुल गांधी ने अजीत के सैलून में दाढ़ी की ट्रिमिंग कराई थी। इस दौरान कांग्रेस सांसद ने अजीत को कटिंग टूल किट एवं अन्य जरूरी सामान भेजने की बात कही थी। अब दिवाली से पहले बड़ा तोहफा देते हुए उन्होंने अजीत के सैलून में कटिंग टूल किट समेत गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से जरूरी सामान भेज दिया है।

राहुल गांधी ने कहा कि उनका भारत के हर गरीब और मध्यम वर्ग के व्यक्ति से वादा है कि वह उनके चेहरों पर मुस्कान वापस लाएंगे। कांग्रेस नेता ने अपने WhatsApp चैनल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें नाई अपनी दुकान के लिए आवश्यक सामान खरीदने के लिए एक दुकान पर दिखता है जिसके साथ राहुल गांधी ने दिल्ली के उत्तम नगर स्थित उसकी दुकान पर बातचीत की थी।

राहुल गांधी ने उन सभी वस्तुओं की व्यवस्था कराई जिसकी जरूरत हज्जाम अजीत को थी। वीडियो के साथ अपने पोस्ट में गांधी ने कहा, "मेरा भारत के हर गरीब और मध्यम वर्ग के व्यक्ति से वादा है कि मैं उनके चेहरों पर मुस्कान वापस लाऊंगा।" वीडियो में अजीत ने गांधी को उसकी दुकान के लिए सभी जरूरी चीजें उपलब्ध कराने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

कांग्रेस ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को कहा था कि घटती आय और बढ़ती महंगाई के कारण मेहनतकश गरीब लोगों के सपने छिन गए हैं और उन्हें नयी योजनाओं की जरूरत है, जिससे वे अपनी बचत घर ले जा सकें। उन्होंने यह टिप्पणी हज्जाम से बातचीत के बाद की थी।

राहुल गांधी ने उत्तम नगर की प्रजापत कॉलोनी में नाई की दुकान पर जाने का अपना एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया था। क्लिप में वह दाढ़ी बनवाते समय हज्जाम की समस्याओं के बारे में पूछते नजर आ रहे थे।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, "कुछ नहीं बचता है! अजीत भाई के ये चार शब्द और उनके आंसू आज भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यमवर्गीय की कहानी बयां कर रहे हैं। नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई, घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने हाथ से काम करने वालों से अपनी दुकान, अपना मकान और स्वाभिमान तक के अरमान छीन लिए हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "आज की जरूरत है ऐसे आधुनिक उपाय और नयी योजनाएं, जो आमदनी में बढ़त और घरों में बचत वापस लाएं। एक ऐसा समाज जहां हुनर को हक़ मिले और मेहनत का हर कदम आपको तरक्की की सीढ़ियां चढ़ाए।"

Tags:    

Similar News