Aaj Ka Mausam 25 March 2024: गर्मी झेलने को रहें तैयार, जल्द बढ़ेगा तापमान, जानें अपने शहर में मौसम का हाल
Aaj Ka Mausam 25 March 2024: देश भर में आज रंगों का त्योंहार होली मनाया जा रहा है. ऐसे में यह जानना बेहद जरूर है कि आज का मौसम कैसा रहेगा. आईएमडी के अनुसार 25 और 26 मार्च को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
Aaj Ka Mausam 25 March 2024: देश भर में आज रंगों का त्योंहार होली मनाया जा रहा है. ऐसे में यह जानना बेहद जरूर है कि आज का मौसम कैसा रहेगा. आईएमडी के अनुसार 25 और 26 मार्च को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि दिल्ली में 24 मार्च को हुई हल्की बारिश है, पर आज 25 मार्च को होली के दिन दिल्ली में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं पर मौसम शुष्क रहेगा.
आज दिल्ली में तेज हवाएं चल सकती हैं पर इससे तापमान में बढ़ोतरी होगी. होली के दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री के बीच में रह सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 16-17 डिग्री से बीच रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 30 मार्च तक तापमान में बढ़ोतरी देखने के लिए मिल सकती है. स्काईमेट वेदर और आईएमडी के अनुसार 26-28 मापर्च को एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में बारिश देखने के लिए मिल सकती है. इस दौरान पंजाब,हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा देश भर में आज मौसम शुष्क रहेगा.
स्काईमेट वेदर के अनुसार 26 मार्च को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम हिमालय को प्रभावित कर सकता है. इसके अलावा 29 मार्च को भी एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय को प्रभावित कर सकता है. पूर्वोत्तर असम और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. आज पंजाब, उत्तरी राजस्थान और हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और गरज के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है. केरल में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.
इधर झारखंड के मौसम की बात करें तो 25 मार्च को लेकर राज्य के की जिलों के लिए गरज औऱ चमक को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, रांची, सिमडेगा, सरायकेला खरसावां, गुमला,लोहरदगा, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़ और गोड्डा में आज हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है. होली के दिन राज्य के अधिकांश जिलों का अधिकतम तापमान 32-25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री रह सकता है.