Aaj Ka Mausam 23 March 2024: उत्तर भारत में गर्मी का मौसम शुरू, जानें अपने शहर में मौसम का हाल
Aaj Ka Mausam 23 March 2024: राजधानी दिल्ली समेत देशभर में मौसम के अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं. मगर दिल्ली- NCR में मार्च के महीने में मौसम ने होली के रंगों की तरह रंग बदल रहा है.
Aaj Ka Mausam 23 March 2024: राजधानी दिल्ली समेत देशभर में मौसम के अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं. मगर दिल्ली- NCR में मार्च के महीने में मौसम ने होली के रंगों की तरह रंग बदल रहा है. मार्च महीने की शुरुआत ठंड के साथ शुरू, महीने के दूसरे हफ्ते में बारिश के बाद ठंड में फिर से इजाफा हो गया. दिन के वक्त तेज धूप के कारण लोगों को गर्मी का एहसास हुआ, लेकिन अब मौसम फिर खुशनुमा होने जा रहा है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली- NCR में होली पर मौसम शुष्क रहने वाला है. होली वाले दिन तेज धूप की वजह से बादल थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. इस दिन अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने वाला है. यानी होली पर इस बार मौसम अच्छा रहेगा और जिन लोगों को होली खेलने सबसे ज्यादा पसंद है उन लोगों को होली खेलने का पूरा मौका मिलने वाला है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली- NCR में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज हवा चलने की संभावना है. 20 से 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है हवाएं. दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. नोएडा में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस है. गाजियाबाद का तापमान भी 20 डिग्री और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस है. वहीं गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 19 और अधिकतम 34 डिग्री है.
दिल्ली NCR में मौसम का हाल
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 मार्च को दिल्ली- NCR में घने बादल देखने को मिल सकते हैं. अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक जा सकता है, लेकिन होली पर मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है. तेज धूप तो निकलेगी, लेकिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. होली के दिन शहर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. होली के दिन मौसम सुहावना बना रहेगा, जिसकी वजह से लोग खुलकर होली खेल सकते हैं.
देशभर के मौसम का हाल
देशभर में लगातार मौसम बदल रहा है. पिछले 24 घंटों में बिहार, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश और एक दो स्थानों पर गरज के साथ तेज बारिश दर्ज की गई. इसी के साथ पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार के कुछ इलाकों पूर्वी यूपी, केरल, दक्षिणी तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक और उत्तराखंड में हल्की बारिश दर्ज की गई है, जिसकी वजह से दिल्ली में भी मौसम लगातार बदल रहा है.