Aaj ka Mausam 14 December 2023: दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
Aaj ka Mausam 14 December 2023: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होने वाला है. हालांकि दिसंबर का पहला हफ्ता बीतने तक लोगों को ठिठुरन वाली सर्दी का इंतजार करना पड़ रहा था, लेकिन अब मौसम विभाग की तरफ से काम की सर्दी पड़ने का संकेत दिया गया है.
Aaj ka Mausam 14 December 2023: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होने वाला है. हालांकि दिसंबर का पहला हफ्ता बीतने तक लोगों को ठिठुरन वाली सर्दी का इंतजार करना पड़ रहा था, लेकिन अब मौसम विभाग की तरफ से काम की सर्दी पड़ने का संकेत दिया गया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब के कुछ इलाकों में आज और कल यानी गुरुवार और शुक्रवार की सुबह घना कोहरा रहने की संभावना है. इसके अलावा त्रिपुरा में भी कमोबेश ऐसे ही हालात रहने वाले हैं. मौसम विभाग ने बताया कि इस सप्ताह के अंत तक तमिलनाडु, केरल और माहे में आंधी के साथ बिजली गिरने और बारिश की उम्मीद है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो कल यानी बुधवार को मैग्जीमम टेंपरेचर 24.6 डिग्री सेल्सियस (सीजन के औसत तापमान से दो डिग्री ज्यादा) रिकॉर्ड किया गया. जबकि मिनिमम टेंपरेचर 7.4 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से थोड़ा गर्म) तक रहा. इसके साथ ही पूर्वोत्तर के राज्यों (असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा) में 14 दिसंबर तक घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं.
जबकि 17 दिसंबर को पूरे केरल और दक्षिण तमिलनाडु में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार देश के ज्यादातर राज्यों में 17 दिसंबर तक मिनिमम टेंपरेचर 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. हालांकि मौसम विभाग ने देश के 11 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
आपको बता दें कि दिल्ली समेत उत्तर भारत के अन्य राज्यों में इस बार सर्दी कम देखने को मिल रही है. आधा दिसंबर आने के बावजूद लोगों को अभी तक कड़ाके की ठंड का अहसास नहीं हो पाया है. हालांकि सुबह और शाम को जरूर थोड़ी ठिठुरन बढ़ी है, लेकिन जिस तरह की सर्दी दिसंबर में पड़ती है, उसका अभी इंतजार है. इस मौसम को देखते हुए लोग कम सर्दी पड़ने का अंदाजा लगा रहे हैं, जबकि सर्दी के मौसम का इंतजार लोगों में सालभर देखने को मिलता है. अब मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ों पर बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ने के आसार हैं.