Aaj ka Mausam 13 December 2023: उत्तर भारत में ठंड की दस्तक, दिल्ली में तेजी से लुढ़का पारा, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
Aaj ka Mausam 13 December 2023: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में अब ठंड तेजी के साथ बढ़ने लगी है. हालांकि दिसंबर का पहला हफ्ता निकलने के बावजूद अभी तापमान में अपेक्षित गिरावट देखते को नहीं मिली है.
Aaj ka Mausam 13 December 2023: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में अब ठंड तेजी के साथ बढ़ने लगी है. हालांकि दिसंबर का पहला हफ्ता निकलने के बावजूद अभी तापमान में अपेक्षित गिरावट देखते को नहीं मिली है. लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में उत्तर भारत के राज्यों में तेजी के साथ सर्दी बढ़ेगी.
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी राज्यों (उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर) राज्यों में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरु हो गया है, जिसका असर मैदानी राज्यों में दिखाई देगा. मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं का दौर शुरू हो सकता है, जिससे दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में गलन बढ़ेगी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बरिश व बर्फबारी का माहौल बन रहा है. इसके साथ ही वेस्ट हिमालय क्षेत्रों के सुदूर इलाकों में भी बारिश व बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पिछले कुछ दिनों से सर्दी में इजाफा देखा जा रहा है.
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली में कल यानी मगंलवार को मिनिमम टेंपरेचर 06 डिग्री और मैग्जीमम टेंपरेचर 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.इसके साथ ही सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में आज यानी बुधवार को मिनिमम टेंपरेचर 07 डिग्री सेल्सियस और मैग्जीमम टेंपरेचर 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. इसके साथ दिल्ली-एनसीआर में हल्का कोहरा छाया रहेगा.
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में काम की सर्दी पड़नी शुरु हो गई है. यहां मंगलवार को मिनिमम टेंपरेचर 02 डिग्री और मैग्जीमम टेंपरेचर 09 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही मंगलवार से मनाली में हल्की बारिश की सिलसिला भी चल निकला है.मौसम विभाग ने बताया कि मनाली में आज मौसम साफ रहेगा. इस तरह धर्मशाला में भी कल मिनिमम टेंपरेचर 08 डिग्री और मैग्जीमम टेंपरेचर 19 डिग्री सेल्सियर दर्ज किया गया.