Aaj Ka Mausam 12 March 2024: सुबह-शाम की ठंड के बीच तापमान बढ़ने की संभावना, जानें अपने शहर में मौसम का हाल
Aaj Ka Mausam 12 March 2024: मार्च के महीने को शुरू हुए 10 दिन से ज्यादा का समय बीत गया है वहीं देशभर में ठंड का अहसास कम हो गया है. सोमवार (11 मार्च) को देश की राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है.
Aaj Ka Mausam 12 March 2024: मार्च के महीने को शुरू हुए 10 दिन से ज्यादा का समय बीत गया है वहीं देशभर में ठंड का अहसास कम हो गया है. सोमवार (11 मार्च) को देश की राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है. वहीं इस सीजन में ये पहली बार है जब तापमान 30 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है.
उत्तर भारत में चाहे ठंड का दौर खत्म हो गया है लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश का दौर अभी भी लगातार जारी है. वहीं मैदानी राज्यों में गर्मी की शुरुआती झलक दिख ही गई. लोगों के स्वेटर अलमारियों में वापिस रखे जा चुके हैं वहीं अभी से लोगों ने आइसक्रीम खाना शुरू कर दिया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की माने तो बुधवार (13 मार्च) को राजधानी दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में हल्की बारिश होने की संभावना है. जिससे की एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
राजस्थान में ठंड का मौसम अपने अंतिम चरण में है. सुबह और दिन में तेज धूप खिलने से तापमान में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. माना जा रहा है कि राजस्थान में अगले दो दिन बाद बारिश पड़ सकती है. राजस्थान में सर्दी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. रात के समय में भी न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है वहीं दिन के समय तेज धूप खिलने से गर्मी का अहसास होने लगा है.
बीते 24 घंटों में सिक्किम से लेकर आंध्र प्रदेश तक पूरे देश का तापमान में 3-4 डिग्री उपर दर्ज किया गया. वहीं तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान के कुछ हिस्सों में भी अधिकतम तापमान 5 डिग्री तक ऊपर बना रहा.
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग की माने तो राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं माना जा रहा है अगले कुछ दिनों तक यहां बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी है.