Aaj ka Mausam 05 January 2024: दिल्ली-NCR में रू होगा शीत लहर का दौर, जानें देशभर के मौसम का हाल
Aaj ka Mausam 05 January 2024: Weather Update Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय गलन वाली ठंड पड़ रही है. पहाड़ों (हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर) में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाएं चल रही हैं, जिसकी वजह से तापमान में तेजी के साथ गिरावट आई है.
Aaj ka Mausam 05 January 2024: Weather Update Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय गलन वाली ठंड पड़ रही है. पहाड़ों (हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर) में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाएं चल रही हैं, जिसकी वजह से तापमान में तेजी के साथ गिरावट आई है.
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत के तापमान में अभी और गिरावट दर्ज की जाएगी. खासकर राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में अगले कुछ दिनों तक खून जमा देने वाली शीत लहर के हालात बन सकते हैं.
दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां भी सर्दी में इजाफा होने वाला है. मौसम विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश के आसार बन रहे हैं, जिसके बाद सर्दियां अपने पीक पर होगी. रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ बर्फीली पछुआ हवाएं भीषण ठंड के हालात पैदा कर देंगी. मौसम संबंधी भविष्यवाणियों से जुड़ी प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट के अनुसार उत्तरी राजस्थान, हरियाणा व पंजाब में अगले 24 घंटों के भीतर शीत लहर सामान्य श्रेणी से निकलर अति शीत लहर का रूप धारण कर सकती हैं.
जिसकी वजह से इन राज्यों में आज गंभीर शीत दिवस यानी कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है. उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां आज भी कोल्ड डे के हालात बने रहेंगे. स्काईमेट के मुताबिक ईस्ट राजस्थान के कुछ स्थान भयंकर शीत लहर की चपेट में रहने वाले हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों की बात करें तो यहां कल यानी गुरुवार बहुत ज्यादा ठंडा रहा. इस दौरान दिल्ली के सफदरजंग क्षेत्र में मैग्जीमम टेंपरेचर 12.5 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंपरेचर 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. स्काईमेट के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में अभी जमा देने वाली ठंड के हालात जारी रहेंगे.
जबकि 9 जनवरी के आसपास दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है. आपका बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में इस समय भयंकर सर्दी पड़ रही है. कई इलाकों में छाए घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी ना के बराबर दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही सर्दी की वजह से सुबह और शाम सैर पर निकलने वाले लोगों की संख्या में भी कमी देखी जा रही है.