Aaj Ka Mausam 04 August 2024: दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट
Aaj Ka Mausam 04 August 2024: दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में आज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में गुरुवार, 8 अगस्त तक बारिश का अनुमान है।
Aaj Ka Mausam 04 August 2024: दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में आज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में गुरुवार, 8 अगस्त तक बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, 7-8 अगस्त को दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है, जिससे मौसम खुशनुमा बना रहेगा। इस बार दिल्ली में जुलाई में कम बारिश हुई, लेकिन अगस्त में इसकी कमी पूरी हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर
हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते 114 सड़कें बंद हो गई हैं। मंडी के राजबन में बादल फटने की घटना में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग लापता हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। अगले पांच दिनों तक हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है और IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में झमाझम बारिश
उत्तराखंड के कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट है। उत्तरकाशी, नैनीताल, चमोली और बागेश्वर में आज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। केदारनाथ पैदल मार्ग अतिवृष्टि के चलते रविवार को भी बंद रहा और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक नौ हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।
अन्य राज्यों में भी बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे उत्तर पश्चिम झारखंड, दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक बारिश होने का अनुमान है। सिक्किम और असम में भी अगले 24 घंटों तक बारिश की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, दक्षिण बिहार, पश्चिमी राजस्थान, कोंकण और गोवा, झारखंड और तटीय कर्नाटक में भी मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है और कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है, इसलिए सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।