Maharashtra News: 160 KG वजनी महिला बिस्तर से गिरी, पूरे परिवार से नहीं उठी तो बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड

Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे में गुरुवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। यहां 160 किलोग्राम वजन की एक महिला बिस्तर से जमीन पर गिर गई। उसको उठान के लिए दमकल विभाग को बुलाना पड़ा।

Update: 2023-09-07 11:42 GMT

Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे में गुरुवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। यहां 160 किलोग्राम वजन की एक महिला बिस्तर से जमीन पर गिर गई। उसको उठान के लिए दमकल विभाग को बुलाना पड़ा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाघविल इलाके में रहने वाली 62 वर्षीय महिला काफी बीमार रहती हैं। वह वजन और बीमारी के कारण कहीं बाहर भी आती-जाती नहीं हैं। महिला सुबह 8ः00 बजे बिस्तर से गिरी थीं, जिसके बाद परिवार ने दमकल विभाग को फोन किया था।

परिजनों ने भी की थी उठाने की कोशिश

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला के जमीन पर गिरने के बाद परिवार वालों ने उन्हें उठाने की बहुत कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इसके बाद थक हारकर उन्होंने दमकल विभाग से मदद मांगी। ठाणे नगर निगम के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि फोन आने के बाद दमकल विभाग की क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ को मौके पर भेजा गया। टीम के लोगों ने महिला को जमीन से उठाकर बिस्तर पर सही सलामत लिटाया।

महिला को नहीं आई कोई चोट

नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि महिला को कोई चोट नहीं आई है। उन्होंने बताया कि वैसे तो दमकल विभाग की टीम हमेशा ही आपातकाल के लिए तैयार रहती है, लेकिन गुरुवार को जो कॉल आई, वो अन्य दिनों के मुकाबले असामान्य थी। बता दें, पिछले महीने गुजरात के सूरत में एक सांड अडाजण इलाके में गड्ढे में गिर गया था। उसे भी दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला था।

Full View

Tags:    

Similar News