शादी से पहले गांव घूमने गई युवती के शराबी मंगेतर ने दोस्तों ही लुटवा दी सामूहिक इज्जत
Chaibasa Gangrape: झारखंड के चाईबासा में एक युवती के साथ उसके मंगेतर के दोस्तों ने ही गैंगरेप किया। पीड़िता को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है...
Chaibasa Crime
Chaibasa Gangrape: झारखंड के चाईबासा में एक युवती के साथ उसके मंगेतर के दोस्तों ने ही गैंगरेप किया। पीड़िता को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।
वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंगरेप के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज किया गया है।
बताया गया कि चाईबासा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कातीगुटू गांन में एक युवती अपने मंगेतर के साथ उसके गांव घूमने गई थी। इस दौरान मंगेतर के कई दोस्त इकट्ठा हो गए। उन्होंने शादी तय होने की खुशी में उससे शराब की पार्टी देने की मांग की।
दोस्तों के दबाव पर वह शराब ले आया। पार्टी के दौरान ही उन्होंने युवती से छेड़खानी शुरू कर दी। उसका मंगेतर भी शराब के नशे में धुत हो गया। इस बीच युवकों ने उसका गैंगरेप किया।
इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी। गैंगरेप पीड़िता को गंभीर रूप से जख्मी हाल में हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। उसके बयान के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर पांच आरोपियों को दबोच लिया।
घटना के पीछे
सबसे पहले ये कि, अपराध को कभी सही नहीं ठहराया जा सकता. दूसरी बात किसी पर इतनी जल्दी भरोसा नहीं कर लेना चहिये. इस मामले में यही हुआ. भरोसे की अति ने अपराध के हो जाने में अहम भूमिका निभाई. मंगेतर शराबी निकला, यह कहकर हम पल्ला नहीं झाड़ सकते. किसी की मंशा पुलिस या जांच से पहले बाहर कैसे आ सकती हैं.
बहरहाल, इस तरह के जोखिम उठाने से बचा भी जा सकता है. अमूमन हर मामला ऐसा भी नहीं होता. लेकिन मंशाओं के सवाल जवाब आदमी के व्यवहार, बैड हैबिट इत्यादि से कुछ बहुत परखी जा सकती है.