8th Pay Commission Latest Update: 8वां वेतन आयोग जल्द होगा गठित! सरकार ने ToR तय करने की प्रक्रिया तेज की, कर्मचारियों को राहत की उम्मीद

8th Pay Commission Latest Update: केंद्र के कर्मचारी 8वें वेतन आयोग के लागू होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं और अब केंद्र सरकार ने भी अहम संकेत दे दिए हैं जिससे देश के लाखों कर्मचारियों के चेहरे पर रौनक लौट आई है दरअसल सरकार ने आयोग के गठन करने से पहले टर्म ऑफ रिफरेंस की प्रक्रिया को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है और इस वजह से ये माना जा रहा है कि अब जल्द ही आयोग का औपचारिक गठन कर दिया जाएगा।

Update: 2025-06-23 12:26 GMT

8th Pay Commission Latest Update

8th Pay Commission Latest Update: केंद्र के कर्मचारी 8वें वेतन आयोग के लागू होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं और अब केंद्र सरकार ने भी अहम संकेत दे दिए हैं जिससे देश के लाखों कर्मचारियों के चेहरे पर रौनक लौट आई है दरअसल सरकार ने आयोग के गठन करने से पहले टर्म ऑफ रिफरेंस की प्रक्रिया को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है और इस वजह से ये माना जा रहा है कि अब जल्द ही आयोग का औपचारिक गठन कर दिया जाएगा।

क्या होता है टीओआर-

टीओआर को टर्म्स ऑफ रेफरेंस है कहा जाता है जो वेतन आयोग के काम की रूपरेखा को तय करता है और इससे यह निर्धारित होता है कि आयोग को किन पहलुओं की समीक्षा करनी है। मूल वेतन में कितनी वृद्धि होगी। महंगाई भत्ता, एचआरए सेवा शर्त और पेंशन प्रणाली से जुड़े बिंदुओं पर आयोग अपना सुझाव देता है। जब भी किसी आयोग का गठन होता है तो केंद्र के कर्मचारी भी आयोग के समक्ष अपनी मांगें रखते हैं हालांकि आयोग ये निर्धारित करता है कि सैलेरी निर्धारित करने का मापदंड क्या होना चाहिए और सरकार यह तय करती है कि कर्मचारियों की मांगे पूरी हो लेकिन अर्थव्यवस्था भी संतुलित रहे।

कब लागू हो सकता है आठवां वेतन आयोग- 

बता दें कि 2026 की शुरूआत में आयोग का गठन किया जा सकता है। प्रक्रिया में देरी हुई तो समय सीमा बढ़ाई जा सकती है। अगर आयोग समय पर गठित होता है और इसकी सिफारिशें लागू होती है तो कर्मचारियों के वेतन में 40 से 50 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी संभावित है। पिछले वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.57 रखा गया था। केंद्र सरकार ने ये संकेत दिए है कि इससे पुराने पेंशनधारकों को भी लाभ मिलेगा। पेंशनभोगियों ने ये मांग की है कि कॉम्यूडेट पेंशन को 12 साल के बाद दोबारा शुरू किया जाए और हर पांच साल में पेंशन

कर्मचारियों को क्या फायदा मिलेगा- 

सरकार ने संकेत दिए है कि आठवें वेतन आयोग के लागू होने से पुराने पेंशनधारकों को भी फायदा मिलेगा। पेंशनभोगियों की मांग है कि कॉम्यूटेड पेंशन को 12 वर्षों के बाद दोबारा शुरू किया जाए और हर 5 साल में पेंशन की समीक्षा की जाए। आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर सरकार की सक्रियता ने लाखों कर्मचारियों के मन में उम्मीद जगाई है, यदि टीओआर जल्दी तय होता है और आयोग समय पर गठित हो तो कर्मचारियों जल्द ही बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News