मंत्रालय, इंद्रावती और विधानसभा सचिवालय रहेंगे बंद, कोरोना को लेकर राज्य सरकार ने जारी किया आदेश… जानिए कब तक कार्यालय रहेंगे बंद

Update: 2020-07-28 10:35 GMT

रायपुर, 28 जुलाई 2020। राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों का संचालन आगामी 6 अगस्त तक बंद रखने के आदेश जारी किया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार नवा रायपुर अटल नगर स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों सहित रायपुर मंे स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों का संचालन 6 अगस्त तक नही किया जाएगा। इस संबंध में सर्व संबंधित कार्यालयों को आदेश जारी किया गया है।

साथ ही मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय का संचालन भी 6 अगस्त तक बंद रहेगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए ये आदेश जारी किया गया है।

गौरतलब है कि पूर्व में 22 से 28 जुलाई तक मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों का संचालन बंद रखने के निर्देश जारी किया गया था। कलेक्टर रायपुर द्वारा लॉक डाउन अवधि में वृद्धि किये जाने के फलस्वरूप इसे बढ़ाकर अब 6 अगस्त कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News