राजस्थान राज्य सभा चुनाव के लिए मंत्री सिंहदेव को पर्यवेक्षक बनाया गया.. रणदीप सुरजेवाला भी साथ होंगे

Update: 2020-03-17 10:41 GMT

रायपुर,17 मार्च 2020।राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव को अहम जवाबदेही दी है। मंत्री टी एस सिंहदेव को राजस्थान में पर्यवेक्षक की जवाबदेही दी गई है। मंत्री सिंहदेव के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सूरजेवाला भी मौजूद होंगे।
कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी के इस निर्देश की सूचना पार्टी के जनरल सेक्रेटरी के सी वेणुगोपाल ने पत्र के माध्यम से दी है। पत्र में सिंहदेव को नियुक्ति की सूचना देते हुए कहा गया है कि, संबंधित जनरल सेक्रेटरी और राज्य के वरिष्ठ नेताओं से समन्वय स्थापित कर प्रत्याशी को जीत दर्ज कराएँ।

मंत्री टी एस सिंहदेव ने NPG से कहा
“जवाबदेही जब मिले अच्छा लगता है..मैं 17 मार्च के बाद राजस्थान जाउंगा..जैसा राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी जी का आदेश है..सीएम गहलोत जी वरिष्ठ नेताओं से मिलूँगा.. हमारे प्रत्याशी जीतेंगे”

Tags:    

Similar News