NPG से बोले मंत्री सिंहदेव “कोरोना का छत्तीसगढ़ में मिला स्टेन को केंद्र और वैज्ञानिकों ने अब तक खतरनाक नहीं बताया है.. वेव है..अधिकतम वैक्सीनेशन और सावधानी ही उपचार”

Update: 2021-04-02 09:42 GMT

रायपुर,2 अप्रैल 2021। कोरोना के नए स्टेन N-440 को लेकर केंद्र सरकार और कोरोना को लेकर लगातार शोध में जुटे वैज्ञानिकों ने इसके घातक होने की जानकारी नहीं दी है, यह नया स्टेन दक्षिण भारत छत्तीसगढ़ समेत देश के कई हिस्सों में पाया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कोरोना के वेव को लेकर स्पष्ट किया कि, पूरे विश्व में इसके कारण की तलाश जारी है और यह वेव लौट लौट कर आ रही है। फिलहाल वैक्सीनेशन और मास्क समेत सुरक्षित दूरी ही विकल्प है।
देखिए NPG से हुई यह चर्चा –

Full View

Tags:    

Similar News