Jabalpur Train Viral Video: टिकट के पैसे नहीं थे तो ट्रेन के पहियों के बीच बैठ गया युवक, लटककर किया 290 KM का सफर, देखें Video
Jabalpur Train Viral Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बेहद चौंका देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ट्रेन के पहियों बीच बैठकर 290 किलोमीटर तक की यात्रा की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Jabalpur Train Viral Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बेहद चौंका देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ट्रेन के पहियों बीच बैठकर 290 किलोमीटर तक की यात्रा की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
ट्रेन के पहियों बीच सफर
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर दवा किया जा रहा है कि एक शख्स ने ट्रेन के व्हील एक्सल पर बैठकर 250 किमी का सफर तय किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ट्रॉली के पहियों के बीच छिपकर बैठा हुआ है. ट्रेन रुकने पर वो बाहर निकालता है और हाथ झाड़कर और चला जाता है. जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है.
ट्रेन के नीचे यूं लटककर किया सफर
जानकारी के मुताबिक़, घटना इटारसी से जबलपुर के बीच चलने वाली दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12149 की बताई जा रही है. युवक दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन के पहियों के नीचे छिपकर युवक यात्रा कर रहा था. घटना तब सामने आयी जब ट्रेन जबलपुर पहुंची. जब रेलवे कर्मचारी ट्रेन की रोलिंग और अंडर गियर की जांच कर रहे थे. तभी उन्होंने देखा एक शख्स एसी कोच के नीचे ट्रॉली में युवक को लेटा हुआ है.
बोला टिकट पैसे नहीं थे
शख्स को देख अधिकारी भी दंग रह गए. उन्होंने उसे फ़ौरन बाहर निकाला और रेलवे कर्मचारियों ने इस बात की सूचना रेलवे पुलिस फोर्स को दे दी. कर्मचारियों की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल ने व्यक्ति को पकड़ लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके पास ट्रेन का टिकट नहीं खरीदने के लिए पैसे नहीं थे इसलिए जबलपुर पहुंचने के लिए यह तरीका अपनाया. अधिकारियों ने कहना है यूवक मानसिक रूप से विक्षप्त भी हो सकता है. इसकी जांच की जा रही है.
रेलवे ने क्या कहा
इस मामले में अब भारतीय रेलवे की ओर से बयान जारी किया गया है. जिसमें इस दावे को भ्रामक और निराधार बताया गया है. रेलवे का कहना है ट्रेन के चलते के दौरान एक्सल सेट पर बैठकर सफर नहीं किया जा सकता. क्युकी व्हील एक्सल सेट लगातार घूमता रहता है.