31 मई तक बढ़ाया जा सकता है देश में लॉकडाउन …. कुछ देर में गृहमंत्रालय जारी करेगा राज्यों को गाइडलाइन… इन तीन राज्यों ने पहले ही बढ़ा दिया अपना लॉकडाउन

Update: 2020-05-17 11:33 GMT

रायपुर 17 मई 2020। देशभर में लॉकडाउन बढ़ाने पर फैसला ले लिया गया है। 2 सप्ताह के लिए और लॉकडाउन को बढ़ाया गया है, ये 31 मई तक का होगा। हालांकि इसका अभी औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। इधर केंद्र के ऐलान से पहले ही पंजाब, महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया दिया है. सबसे पहले 25 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया था. इसके बाद में इसे बढ़ाकर 15 अप्रैल से 3 मई तक कर दिया गया। उसे भी बढ़ाकर 4 मई से 17 मई तक कर दिया गया।

पंजाब, महाराष्ट्र के बाद अब इस राज्य ने भी बढ़ाया 31 मई तक लॉकडाउन…

Full View

आज लगभग 53 दिनों बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 90000 से ऊपर पहुंच गई है. जबकि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या 53946 है. 34108 लोगों का इलाज किया जा चुका है और 2872 लोगों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी. तब ये लॉकडाउन 21 दिनों के लिए था. इसके बाद लॉकडाउन 2 की घोषणा की गई. इसकी मियाद 3 मई तक थी. इसके बाद फिर लॉकडाउन को 2 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया. अब आज लॉकडाउन-3 की आखिरी तारीख है.

Tags:    

Similar News