लॉकडाउन: बिलासपुर में भी बढ़ाया गया लॉकडाउन…. छह मई तक जिला रहेगा लॉक… दुकान, मंडियां, बैंक को लेकर क्या है आदेश…पढ़े

Update: 2021-04-25 03:51 GMT

बिलासपुर 25 अप्रैल 2021। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये बिलासपुर जिले में भी लाॅकडाउन बढ़ा दिया गया है। इस बाबत कलेक्टर सारांश मित्तर ने जिले में 6 मई तक लाॅकडाउन बढ़ाने को लेकर आदेश जारी किया है। लाॅकडाउन के दौरान ठेलों में सब्जी, फल, किराना सामान बेचने की छूट दी है। साथ ही सभी किराने की दुकान, मंडियां, थोक, फुटकर की दुकाने बंद रहेगी। चावल दाल, आटा सहित खाद्य सामग्री को ठेले में बेचने की अनुमति होगी। देखें कलेक्टर द्वारा जारी आदेश….

Tags:    

Similar News