कोरबा में लॉकडाउन 27 अप्रैल तक बढ़ा.. दूध और सब्ज़ी डोर टू डोर.. पीडीएस टोकन सिस्टम के साथ सीमित समय के लिए खुलेगा

Update: 2021-04-17 05:07 GMT

कोरबा,17 अप्रैल 2021। कोरबा में लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है, यह लॉकडाउन 27 अप्रैल तक बढ़ाया जा रहा है, हालाँकि इस लॉकडाउन में बेहद कड़ी शर्तों के साथ कुछ छूट भी दी गई है।
कोरबा में कोरोना संक्रमण चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था, जिसकी मियाद 22 अप्रैल को समाप्त हो रही थी।
कलेक्टर किरण कौशल ने NPG को बताया
“हम लॉकडाउन बढ़ाने जा रहे हैं.. अब यह 27 अप्रैल तक जारी रहेगा.. सब्ज़ी और दूध की डोर टू डोर डिलवरी होगी पर कोविड बचाव के नियमों के पालन के साथ.. वहीं पीडीएस सिस्टम की राशन दुकान भी खुलेगी लेकिन हितग्राहियों को टोकन जारी होंगे.. टोकन के हिसाब से वे दुकान में आवश्यक दूरी और मास्क लगाने के बाद ही राशन लेंगे”

Tags:    

Similar News