दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो अस्पताल में भर्ती,सांस लेने में दिक्कत के बाद ICU वार्ड में किया गया शिफ्ट

Update: 2021-09-01 06:54 GMT

मुंबई 1 सितम्बर 2021I अभिनेत्री सायरा बानो को तीन दिन से ब्लडप्रेशर की शिकायत थी. तीन दिन पहले उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई और सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसके बाद उन्हें आज आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है. दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन के बाद अब हाल ही में उनकी पत्नी सायरा बानो की तबीयत बिगड़ने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। भर्ती कराए जाने के बाद उन्हें ICU में शिफ्ट कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस को पिछले 3 दिनों से ब्लड प्रेशर से जुड़ी परेशानी थी। इलाज के दौरान आज उन्हें ICU वॉर्ड में भर्ती किया गया।
दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो साहब के जाने के बाद अकेली पड़ गई हैं. हर पल दिलीप कुमार की परछाई की तरह उनके साथ रहने वाली सायरा बानो साहब को दिन रात याद करती रहती हैं. इसका असर उनकी सेहत पर पड़ रहा है. तीन पहले उन्हें बल्ड प्रेशर बढ़ने की समस्या हुई थी, जिसके बाद उन्हें फौरन मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब ताजा खबर के मुताबिक उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें ICU वार्ड में शिफ्ट किया है. उधर फैंस लगातार उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, दिवंगत दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी अभिनेत्री सायरा बानो को तीन दिन पहले ब्लड प्रेशर बढ़ने से संबंधित समस्याओं की शिकायत के बाद मुंबई के खार के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज उन्हें आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
सायरा बानो की उम्र 77 साल है और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल वो इलाज पर ठीक रेस्पॉन्स कर रही हैं। सायरा बानो से जुड़ी इस खबर की पुष्टि न्यूज एजेंसी एएनआई ने की है। जिसके सामने आते ही हर कोई उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहा है। वहीं, अभी तक उनके परिवार से इस बारे में कोई स्टेटमेंट नहीं आया है।

Tags:    

Similar News