अभी-अभी : छत्तीसगढ़ में कोरोना के आज 2197 नये मरीज आये, 14 संक्रमितों की जान गयी…. प्रदेश में अब 31 हजार से ज्यादा लोग बीमार, देखिये जिलेवार आंकड़े, कहां कितने मरीज और कहां कितनी हुई मौत

Update: 2020-09-29 11:43 GMT

रायपुर 29 सितंबर 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजेटिव की कुल संख्या अब 1 लाख 10 हजार से ज्यादा हो गयी है। आज प्रदेश में 2197 नये मरीज मिले हैं। वहीं कुल 3095 मरीज ने कोरोना से जंग जीती है। प्रदेश में अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 31225 रह गयी है, जबकि 24 घंटे में 14 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब कुल मौत की संख्या 916 हो गयी है।

जिलेवार कोरोना मरीजों की संख्या की बात करें तो रायपुर में आज 456 नये मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 202 नये केस सामने आये हैं। वहीं रायगढ़ में 193, जांजगीर में 180, दंतेवाड़ा में 107, कोरबा में 107, बिलासपुर में 109 नये मरीज मिले हैं। वहीं राजनांदगांव में 86, बालोद में 50, बेमेतरा में 29, कबीरधाम में 29, धमतरी में 81, बलौदाबाजार में 58, महासमुंद में 36, गरियबंद में 36, मुंगेली में 44, सरगुजा में 98, कोरिया में 34, सूरजपुर में 35, बलारामपुर में 21, जशपुर में 9, बस्तर में 44, कोंडागांव में 13, सुकमा में 69, कांकेर में 19, बीजापुर में 33 मरीज मिले हैं।

वहीं आज हुए 14 मौत की बात करें तो रायपुर में 5 मौत हुई है, वहीं धमतरी में दो, महासमुंद, बलौदाबाजार, दुर्ग, कवर्धा, बेमेतरा, सूरजपुर में 1-1 मौत हुई है।

Tags:    

Similar News