बेरोजगारी भत्ता न्यूज: एक अप्रैल से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, सभी कलेक्टरों को आवेदकों के सत्यापन कराने का आदेश

बेरोजगारी भत्ता न्यूज: एक अप्रैल से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, सभी कलेक्टरों को आवेदकों के सत्यापन कराने का आदेश

Update: 2023-03-23 14:13 GMT

Full View

रायपुर. छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगारों को अप्रैल महीने से 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. इससे पहले ऑनलाइन आवेदन मंगाए जाएंगे. इसकी प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू होगी. इस संबंध में कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा और रोजगार विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखा है. प्रमुख सचिव ने बताया है कि एनआईसी द्वारा वेब पोर्टल तैयार किया जा रहा है. इस महीने के अंतिम सप्ताह तक वेब पोर्टल का प्रशिक्षण किया जाएगा. जो भी आवेदन आएंगे उनका सामने परीक्षण कराया जाएगा. इसके लिए अलग अलग क्लस्टर बनाए जाएंगे, जहां आवेदकों को बुलाया जाएगा. बेरोजगारी भत्ते का भुगतान बैंक खाते में किया जाएगा, इसलिए संबंधित बैंक के मैनेजर से भी सत्यापन कराया जाएगा. देखें प्रमुख सचिव का पत्र...


Tags:    

Similar News