Jio अब अपने यूज़र्स को वैधता खत्म होने के बाद देगी ग्रेस ऑफर…कर सकेंगे फ्री कॉल

Update: 2020-05-12 16:23 GMT

नयी दिल्ली 12 मई 2020। जियो कंपनी अपने यूज़र्स को अब एक अतिरिक्त सेवा दे रही है। इस सेवा को जियो का ग्रेस प्लान कहते हैं। जियो कंपनी अपने यूज़र्स को उनके प्लान के खत्म होने के बाद भी उस प्लान में एक दिन का ग्रेस प्लान दे रही है।इस प्लान के तहत यूज़र्स के प्लान की वैधता खत्म होने के बाद भी अगले 24 घंटे तक यूज़र्स अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉल कर सकते हैं। इस ऑफर के जरिए जियो कंपनी अपने उन यूज़र्स को राहत दे रही है जो लॉकडाउन की वजह से अपने घरों में रहते हैं और बाहर जाकर रिचार्ज नहीं करा पाते हैं।

जियो कंपनी ने अभी तक अपने इस प्लान की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, इसलिए हम फिलहाल ये सत्यापित नहीं कर सकते हैं कि जियो कंपनी के सभी प्रीपेड प्लान पर ग्रेस प्लान का फायदा मिलेगा या नहीं।आपको बता दें कि जियो कंपनी ने हाल ही में एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था, जो 2,399 रुपए का है। इस प्लान में 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा भी मिलेगा।

Tags:    

Similar News