JIO ने लॉन्च किया नया प्रीपेड प्लान, अब नहीं कराना पड़ेगा हर बार रिचार्ज… मिलेगा 3GB डेटा…

Update: 2020-05-15 11:50 GMT

नई दिल्ली 15 मई 2020 दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने लॉकडाउन के दौरान घर से काम करने वाले यूजर्स के लिए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्रीपेड प्लान की कीमत 999 रुपये है। यूजर्स को इस रिचार्ज प्लान में रोजाना 3GB डाटा के साथ जियो एप्स की मुफ्त में सब्सक्रिप्शन मिलेगी। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले वॉक्र फॉर्म होम प्लान की सीरीज दूरसंचार बाजार में पेश की थी।

 

यूजर्स को इस प्लान में प्रतिदिन 3 जीबी डाटा के साथ 100 एसएमएस मिलेंगे। साथ ही कंपनी यूजर्स को कॉलिंग के लिए 3,000 नॉन-जियो मिनट देगी। हालांकि, यूजर्स इस प्लान में जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस खास रिचार्ज प्लान में जियो प्रीमियम एप्स में सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दी जाएगी। वहीं, इस पैक की वैधता 84 दिनों की है।

हालांकि इस प्लान के तहत जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए सिर्फ 300 मिनट्स ही दिए गए हैं. 3GB डेटा हर दिन खत्म होने पर इंटरनेट की स्पीड कम हो कर 64Kbps ही रह जाएगी

Similar News