Texas Flood News: भारी बारिश और बाढ़ ने मचाई तबाही! अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत, कई लापता... बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
Texas Flood News: अमेरिका के टेक्सास में बीते कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने भीषण तबाही मचाई है. भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में आकर 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं. कई लोग अभी भी लापता हैं.
Texas Flood News: अमेरिका के टेक्सास में बीते कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने भीषण तबाही मचाई है. भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में आकर 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं. कई लोग अभी भी लापता हैं.
टेक्सास में बाढ़ से तबाही
जानकारी के मुताबिक, अमेरिका के टेक्सास में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के वजह से टेक्सास से होकर बहने वाली ग्वाडालपू नदी में अचानक बाढ़ आ गई है. जिससे कई शहर प्रभावित हुए हैं. सड़कें, पुल और मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. केर काउंटी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. बाढ़ के कारण केर काउंटी समेत कई जगहों पर जहाँ लोग छुट्टियां मनाने के लिए आए थे लेकिन बाढ़ के पानी में बह गए. इसमें कैंप करने गई बच्चियां भी शामिल हैं.
100 से ज्यादा लोगों की मौत
प्रशासन लगातार बड़े स्तर पर लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है. टीम चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं लेकिन उफनती नदी और कीचड़ के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कत हो रहा है. अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 84 लोगों के शव बरामद किये गए हैं. जिसमे 28 बच्चे भी शामिल हैं. जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं. कई लोग अभी भी लापता हैं. मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है.
वहीँ. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. भारी बारिश से बाढ़ का खतरा और बढ़ सकता है. हालात और बिगड़ सकते हैं. घटना को लेकर टेक्सास के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने बताया कि, अगर नदी के किनारे बाढ़ की चेतावनी देने वाले सायरन लगे होते तो लोगों की जान बचाई जा सकती थी. इतर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि स्थानीय और संघीय मौसम सेवाओं ने बाढ़ से पहले केर काउंटी समुदाय को पर्याप्त चेतावनी दी थी. बताया जा रहा है राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस हफ्ते बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे.
दूसरी तरफ बाढ़ से 100 से ज्यादा लोगों की मौत होने के बाद प्रशासन पर सवाल उठाये जा रहे हैं. ऐसे में अफसरों ने घटना की जांच शुरू कर दी है कि चेतावनियां जारी करने के बाद भी शिविरों को खाली क्यों नहीं किया गया? मौसम सेवाओं ने पर्याप्त चेतावनियां दी थीं या नहीं.