Richest Man in the World: एलन मस्क ने पार किया 400 अरब डॉलर का आंकड़ा, बेजोस को छोड़ा काफी पीछे
Richest Man in the World: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के सितारे इस समय बुलंद हैं। अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के बाद उनके ‘अच्छे दिन’ अब सुपर ‘अच्छे दिन’ बन गए हैं।
Richest Man in the World: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के सितारे इस समय बुलंद हैं। अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के बाद उनके ‘अच्छे दिन’ अब सुपर ‘अच्छे दिन’ बन गए हैं। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की दौलत अब इतनी ऊंची हो गई है कि फिलहाल कोई भी उनके करीब नहीं पहुंच सकता। मस्क अब 400 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं। केवल पिछले 24 घंटों में ही उन्होंने 62.8 अरब डॉलर की कमाई कर डाली है।
मस्क और बेजोस के बीच बढ़ा अंतर
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के लेटेस्ट डेटा के अनुसार, एलन मस्क की कुल संपत्ति 447 अरब डॉलर तक पहुंच चुकी है। वहीं, दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति अमेज़न के जेफ बेजोस की दौलत 249 अरब डॉलर है, जिससे मस्क और बेजोस के बीच का अंतर काफी बढ़ गया है।
मस्क की दौलत में उछाल के कारण
एलन मस्क की नेटवर्थ में एक ही दिन में 62.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है, जिसके बाद उनकी दौलत 400 अरब डॉलर से अधिक हो गई है। मस्क टेस्ला और स्पेसX जैसी कई कंपनियों के मालिक हैं। खासकर, स्पेसX के शेयरों की बिक्री से उनकी दौलत में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस बिक्री से मस्क की नेटवर्थ में 50 अरब डॉलर का योगदान हुआ है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेसX ने 1.25 अरब डॉलर के शेयर कर्मचारियों और कंपनी के इनसाइडर्स से खरीदे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप की जीत का मस्क को मिला फायदा
2024 में मस्क की संपत्ति में 218 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। खासकर, डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद मस्क की दौलत में तेजी से उछाल आया है। ट्रंप की जीत के बाद से टेस्ला के शेयरों में 65% का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोतरी के पीछे माना जा रहा है कि ट्रंप प्रशासन टेस्ला के अनुकूल कुछ फैसले ले सकता है, जिससे निवेशकों का विश्वास बढ़ा है।
भारत के अंबानी और अडानी भी हैं अरबपतियों की लिस्ट में
ब्लूमबर्ग अरबपतियों की लिस्ट में फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग 224 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे, लैरी एलिसन 198 अरब डॉलर के साथ चौथे और बर्नार्ड अरनोल्ट 181 अरब डॉलर के साथ पांचवें नंबर पर हैं। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 97.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 17वें नंबर पर हैं, जबकि अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी 79.3 अरब डॉलर के साथ 19वें नंबर पर हैं।