पहली क्राइम मीटिंग में एसपी कांबले ने दिखाए तेवर, कोतवाली टीआई की लाइन रवानगी डाल दी, मीटिंग खतम होते ही आदेश जारी

Update: 2021-07-03 10:06 GMT
पहली क्राइम मीटिंग में एसपी कांबले ने दिखाए तेवर, कोतवाली टीआई की लाइन रवानगी डाल दी, मीटिंग खतम होते ही आदेश जारी
  • whatsapp icon

अंबिकापुर,3 जुलाई 2021। सरगुजा में नए कप्तान अमित काँबले ने पहली क्राईम मीटिंग ली और वो किस कदर रही होगी इसका अंदाज़ा केवल इससे लगाइए कि मीटिंग के ख़त्म होते होते कोतवाली प्रभारी के लाईन अटैच का आदेश जारी हो गया।
पहली क्राईम मीटिंग लेते हुए अमित काँबले ने निर्देशित किया कि लंबित अपराध नहीं होने चाहिए, पुलिस अपना मूल काम ही पहला और अंतिम समझ कर करे। पुलिस का काम कानून व्यवस्था बनाए रखना है।
कप्तान काँबले ने मीटिंग में कहा
“अपराधी में क़ानून का भय हो और आम नागरिक के मन में पुलिस के प्रति विश्वास हो, पुलिसिंग में कोई चूक नहीं होनी चाहिए”
क्राईम मीटिंग के ख़त्म होते होते कोतवाली प्रभारी तरशीला टोप्पो के लाईन रवानगी का आदेश भी जारी हो गया। तरशीला टोप्पो की पदस्थापना कुछ समय पहले ही हुई थी, कोतवाली जैसे बेहद संवेदनशील थाने में इस पदस्थापना ने रायपुर तक का ध्यान खींचा था।
कप्तान अमित काँबले ने हालाँकि इस लाइन रवानगी के पीछे प्रशासकीय कारण का उल्लेख किया है।

Tags:    

Similar News