रायपुर में 3 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजेटिव….. कंटेन्मेंट एरिया में थी इन पुलिसकर्मियों की तैनाती… एक ही थाने के दो कांस्टेबल भी आये चपेट में

Update: 2020-06-08 14:14 GMT

रायपुर 8 जून 2020। छत्तीसगढ़ में गहराते कोरोना संकट के बीच अब कोरोना वारियर्स भी लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं। प्रदेश में अभी तक 10 से ज्यादा कोरोना वारियर्स इसकी चपेट में हैं। बिलासपुर के कई डाक्टर पॉजेटिव पाये गये हैं, तो वहीं एम्स के नर्सिंग स्टाफ, डाक्टर व कई पुलिकर्मियों को भी कोरोना ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

राजधानी रायपुर में पिछले तीन दिन में 3 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। इनमें से दो पुलिसकर्मी मंदिर हसौद थाना के हैं, जो पिछले दिनों अलग-अलग जगहों पर कोरोना ड्यूटी में तैनात किये गये हैं। कंटेन्मेंट एरिया में तैनाती के दौरान ही दोनों कोरोना की चपेट में आये हैं।

रायपुर में तीन जवान अभी कोरोना संक्रमित हैं। वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी अलग थाने में पदस्थ हैं। राजधानी में रविवार की देर रात कोरोना के 5 नये मरीज मिले थे।

Tags:    

Similar News