Chhattisgarh students in Kyrgyzstan: किर्गिस्तान में रह रहे छत्‍तीसगढ़ के बच्‍चों से डिप्‍टी सीएम ने की बात: दिया अपना नंबर, कहा कभी भी कर सकते हैं कॉल

Chhattisgarh students in Kyrgyzstan: किर्गिस्तान में 3 पाकिस्‍तानी छात्रों की लिंचिंग से वहां रहे दूसरे देशों के बच्‍चों और उनके पालकों की चिंता बढ़ गई है। भारत सरकार ने भी वहां रह रहे बच्‍चों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इस बीच छत्‍तीसगढ़ के डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा ने आज वहां रहने वाले छत्‍तीसगढ़ के बच्‍चों से फोन पर बात की।

Update: 2024-05-18 13:44 GMT

Chhattisgarh students in Kyrgyzstan: रायपुर। किर्गिस्तान में रह रहे छत्‍तीसगढ़ के बच्‍चों को प्रदेश के डिप्‍टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने हर संभव मदद का आश्‍वासन दिया है। शर्मा ने आज वहां रहने वाले छत्‍तीगसढ़ के बच्‍चों से बात की। इस दौरान शर्मा ने उनका कुशलक्षेम जाना। इतना ही नहीं शर्मा ने अपना नंबर बच्‍चों को देते हुए कहा कि कभी भी सहायता की जरुरत हो तो कॉल कर लेना।

गृह मंत्री शर्मा आ ओडिशा के चुनावी दौरे पर हैं। सड़क मार्ग से ओडिशा के लिए रवाना हुए शर्मा ने रास्‍ते से ही किर्गिस्तान में बच्‍चों को कॉल किया। शर्मा ने बताया कि किर्गिस्तान में हिंसा होने की समाचार मिलते ही मैंने वहां रह रहे छत्तीसगढ़ के छात्रों को कॉल कर उनका कुशलक्षेम जाना। हालात की जानकारी ली और किसी भी सहायता के लिए उन्हें अपना नम्बर दिया। उनके परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है ताकि छात्रों की सुरक्षा संबंधी उनकी चिंताओं को दूर किया जा सके। बता दें कि इससे पहले डिप्‍टी सीएम ने ओमान में फंसी एक छत्‍तीसगढ़ी युवती की स्‍वदेश वापसी में मदद की थी।

यह भी पढ़ें- मस्कट से डिप्‍टी सीएम के पास आया बंधक महिला का कॉल: बोली- मैं बिकना नहीं चाहती हूं, बचा लीजिए सर..देखें वीडियो और जाने फिर क्‍या हुआ

रायपुर। परित्राणाय साधुनाम, गीता के इस वाक्य को छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपना ध्येय वाक्य रखा है। उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा छत्तीसगढ़ में ही नहीं, छत्तीसगढ़ के बाहर विदेशों में भी फंसे लोगों की मदद के लिए पहल कर इस वाक्य को चरितार्थ कर रहे हैं। मस्कट में बंधक बनाई गई खुर्सीपार निवासी जोगी दीपिका के मामले में ओमान स्थित इंडियन एम्बैसी से उप मुख्यमंत्री शर्मा ने लगातार संपर्क किया। त्वरित की गई कार्रवाई के पश्चात दीपिका को सुरक्षित एम्बैसी लाया गया।

ओमान में इंडियन एम्बैसडर से उपमुख्यमंत्री लगातार संपर्क में रहे। विधानसभा से भी वे लगातार इस मामले पर अपडेट लेते रहे। उन्होंने बंधक बनाई गई महिला से बातचीत भी की। उन्होंने दीपिका से सबसे पहले हालचाल पूछा। दीपिका ने बताया कि अभी बिल्कुल सुरक्षित हूँ। मस्कट की एम्बैसी में आ गई हूँ। शर्मा ने कहा कि आप बिल्कुल चिंता मत करिये। आपके आने की व्यवस्था हम करेंगे। आप मेरा नंबर रख लीजिए। आप छत्तीसगढ़ आने के बाद मुझे फोन करिये और आप अपने साथ मस्कट में हुए वाकये के बारे में बताइये। आपको जिन लोगों ने धोखा दिया, उस मामले की तह में जाकर कार्रवाई की जाएगी। इस खबर को विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



Tags:    

Similar News