Balrampur News: बहू मोबाइल पर कर रही थी बात, ससुर ने गड़ासे से वार कर उतारा मौत के घाट, फिर शव को कुएं में फेंका...

Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में ससुर ने बहू की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को कुएं में फेंक दिया। आरोपी ने बहू को इसलिए मारा क्योंकि वो रात में मोबाइल पर बात कर रही थी।

Update: 2024-05-18 16:05 GMT

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में ससुर ने बहू की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को कुएं में फेंक दिया। आरोपी ने बहू को इसलिए मारा क्योंकि वो रात में मोबाइल पर बात कर रही थी। इतनी से बात पर आरोपी ने गड़ासा से वार कर बहू को मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी ससुर, सास, पति और देवर को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। घटना डिंडो चैकी क्षेत्र की है।

जानिए क्या था मामला

दरअलस, झारखंड के लवालीकला निवासी पूजा यादव 22 वर्ष का विवाद एक साल पहले बलरामपुर के ग्राम चेरा निवासी आशीष यादव 23 के साथ हुआ था। बीते बुधवार 15 मई को पूजा यादव का शव उसके घर के बाहर कुएं में मिला था। महिला के मायके वालों ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाकर मामले में जांच की बात बलरामपुर पुलिस से मांग की थी। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि महिला की मौत सिर पर वार करने से हुई थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर महिला के पति और ससुर को हिरासत में लेकर दोनों से कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने पूजा यादव की हत्या करने की बात स्वीकार की।

बहू को मोबाइल पर बात करता देख ससुर को आया गुस्सा

मृतिका के पति ने पुलिस को बताया कि 14 मई को उसका पिता जयप्रकाश यादव गांव के सरपंच के घर जन्मदिन कार्यक्रम में गया था। रात 11 बजे के आसपास जब घर लौटा तो देखा कि उसकी बहू कुएं के पास खड़ी होकर किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। आरोपी को बहू के चरित्र पर शंका हुई और गुस्से में गड़ासा से उसके सिर पर वार कर दिया। हमले में सिर पर चोट लगते ही मौके पर ही पूजा की मौत हो गई। जिसकी जानकारी आरोपी ने अपनी पत्नी रीता यादव, बेटा आशीष यादव व नाबालिग बेटे को दी। पुलिस में पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने मिलकर शव को कुएं में फेंक दिया। सुबह जब आसपास के लोगों ने शव को कुएं में देखा तो गांव में सनसनी मच गई। आरोपियों ने उर कर इसकी जानकारी खुद थाने में दी थी।

घटना की जानकारी के बाद मृतिका के परिजन भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान मृतिका के परिजनों ने बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष के लोगों से जमकर विवाद किया। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। नाबालिग को बाल सुधार गृह और बाकी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। साथ ही पुलिस मामले को दहेज़ प्रताड़ना से भी जोड़कर घटना की जाँच की जा रही है।

Tags:    

Similar News