IG डाँगी ने सिविल लाईंस थाने में पदस्थ TI,ASI, और आरक्षक को भेजा लाईन.. मर्ग प्रकरणों की जाँच में गंभीर चुक

Update: 2021-07-05 11:02 GMT
IG डाँगी ने सिविल लाईंस थाने में पदस्थ TI,ASI, और आरक्षक को भेजा लाईन.. मर्ग प्रकरणों की जाँच में गंभीर चुक
  • whatsapp icon

बिलासपुर,5 जुलाई 2021। आईजी रतनलाल डांगी ने अब से कुछ देर पहले सिविल लाईंस थाने के थानेदार समेत तीन लोगों को लाईन रवाना कर दिया। IG डांगी ने अचानक सिविल लाईंस थाने पहुँच कर निरीक्षण किया जिसमें उन्हे बेहद गंभीर चुक नज़र आई, जिसके बाद गाज गिर गई।
थाने के मालखाने में उन मर्ग प्रकरणों की कतार पाई गई जिन में FSL जाँच कराई जानी थी लेकिन बिसरा ही नहीं भेजा गया था। किसी मौत के मसले पर कई बार जबकि पीएम रिपोर्ट से तथ्य स्पष्ट स्थापित नहीं होते तो उसका बिसरा जाँच कराया जाता है जिससे कारण स्पष्ट हो जाता है।थाने में एक ASI के पास कई केस डायरियाँ लंबित पाई गई जबकि एक आरक्षक को 6 साल से वहीं पदस्थ पाया गया।
IG डांगी ने बताया
“बहुत सी विसंगति और बेहद गंभीर लापरवाही पाई गई, टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार का काम बेहद लचर पाया गया, ASI रमेश पटेल के पास लंबित विवेचना का ढेर था, सिपाही राहुल सिंह 6 वर्षों से वहीं पदस्थ पाया गया.. सभी को लाईन रवाना किया गया है”
मर्ग प्रकरणों में लापरवाही के मसले में आईजी डांगी ने विस्तृत जाँच के आदेश दिए हैं, सीएसपी इसकी जाँच कर दोषी अधिकारी कर्मचारी के संबंध में रिपोर्ट देंगे।

Tags:    

Similar News