वैक्सीन नही तो सदन में प्रवेश नही: विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत की दो टूक – “जिस विधायक को वैक्सीन नही.. उसको सत्र में प्रवेश नही”

Update: 2021-07-06 04:41 GMT

रायपुर,6 जुलाई 2021। विधानसभा का पावस सत्र आगामी 26 जुलाई से शुरु हो रहा है, इस सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने विधायकों को वैक्सीन लगवाने पर ही प्रवेश की व्यवस्था दी है।
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा
“कोरोना सतर्कता को दृष्टिगत रखते हुए सभी विधायकों को वैक्सीन लगाना अनिवार्य है..यदि वैक्सीन नही तो सत्र में प्रवेश नहीं मिलेगा”
विधानसभा अध्यक्ष महंत ने आगे कहा
“देश प्रदेश बल्कि विश्व कोरोना से जूझ रहा है,हम अभी दूसरी वेव से पूरी तरह मुक्त नहीं हुए हैं, वैज्ञानिकों की चेतावनी आ गई है कि तीसरी लहर आनी है.. यह हमारी जवाबदेही है कि हम वैक्सीन लगाएँ और सुरक्षा उपायों का पालन करें.. विधानसभा में कोरोना सतर्कता को लेकर ही मैंने यह व्यवस्था दी है”
विदित हो कि बीते दिनों विधानसभा अध्यक्ष महंत ने आग्रह किया था कि, सत्र शुरु होने के पहले यदि किसी माननीय सदस्य ने वैक्सीन नही लगाई है तो वे लगवा लें.. पहली लग चुकी है तो दूसरी लगवा लें।

Tags:    

Similar News