IAS अजय पांडेय होंगे देश के नये वित्त सचिव…. 1984 बैच के अफसर लेंगे राजीव कुमार की जगह…. 9 साल तक आधार कार्ड जारी करने वाली UIDAI में कर चुके हैं काम… इंजीनियर से फाइनेंस सिकरेट्री तक का रहा सफर… जानिये उनके बारे में

Update: 2020-03-05 08:39 GMT

नयी दिल्ली 5 मार्च 2020। IAS अजय भूषण पांडेय देश के नये वित्त सचिव होंगे। केंद्र सरकार ने अजय भूषण की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है। अभी वो वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के सचिव थे। कार्मिक मंत्रालय के मुताबिक मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति ने वित्त सचिव बनाने को मंजूरी दी है.

अजय भूषण पांडे वित्त सचिव राजीव कुमार के स्थान पर नियुक्त किए गए हैं। राजीव कुमार 18 फरवरी को सेवानिवृत्त हुए थे, पिछले साल जुलाई में झारखंड कैडर के 1984 बैच के IAS अधिकारी राजीव कुमार को वित्त सचिव नामित किया गया था. बता दें कि वित्त मंत्रालय के सचिवों में जो सबसे वरिष्ठ होते हैं, उन्हें वित्त सचिव मनोनीत किया जाता है।

अजय भूषण पांडे महाराष्ट्र कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्‍होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक की डिग्री ली है. अजय भूषण पांडे करीब 9 साल तक यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के सीईओ रह चुके हैं. उन्‍होंने जब UIDAI में पद संभाला तब पहला आधार नंबर भी इश्यू नहीं किया गया था.

आपको बता दें कि आधार नंबर जारी करने वाले यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के सीईओ के रूप में नौ साल तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पाण्डेय ऐसे समय में राजस्व सचिव का पद छोड़ेंगे जब लगातार चार माह से जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये से अधिक हो रहा है।वर्ष 2010 में UIDAI से जुड़ने से पहले पाण्डेय ने महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में बिजली वितरण व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में उल्लेखनीय काम किया था।

 

 

Similar News