मौत के छत्तीसगढ़ में कोरोना के डरावने आंकड़े…. दिवाली के दिन भी 17 लोगों की हुई मौत…. मरीज कंट्रोल, पर मौत अनकंट्रोल… देखिये आंकड़े, कहां कितने मरीज, कहां कितनी मौत
रायपुर 14 नवंबर 2020। छत्तीसगढ़ में दिवाली का दिन कोरोना के लिहाज से सबसे कम मरीजों के आंकड़ों वाला दिन रहा। पिछले 4 महीनों ने शनिवार को सबसे कम मरीज छत्तीसगढ़ आये। हालांकि दिवाली की वजह से टेस्ट की संख्या भी काफी कम रही। 9147 मरीजों की हुई जांच में 716 नये केस प्रदेश में आये, वहीं 782 मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग भी जीती। हालांकि मौत के आंकड़ों ने फिर भी अपना खौफनाक रूप बरकरार रखा है। शनिवार को कुल 17 संक्रमितों की मौत हुई है।
जिलेवार आंकड़ों को देखं तो रायपुर में सर्वाधिक 92 नये मरीज मिले हैं। वहीं जांजगीर में 86, रायगढ़ में 68, बेमेतरा में 52, राजनांदगांव में 56, दुर्ग में 46, कवर्धा मे 16, धमतरी में 22, बलौदाबाजार में 22, महासमुंद में 21, गरियाबंद में 5, बिलासपुर में 3, कोरबा में 28, सरगुजा में 27, सूरजपुर में 35, बस्तर में 23, कोडागांव में 29, दंतेवाड़ा में 11, कांकेर में 22, बीजापुर में 17 मरीज मिले हैं।
17 मौत के आंकड़े को देखें तो रायपुर, जांजगीर चांपा, दुर्ग और कोरबा में 2-2 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं बालोद, बलौदबाजार, कबीरधाम, राजनांदगांव, मुंगेली, रायगढ़, जशपुर, सरगुजा, जगदलपुर में 1-1 मौत हुई है।