भयानक VIDEO : पत्तों की तरह बह गयी गाड़ियां…. बादल फटने के बाद दिखा खौफनाक जलजला….वीडियो देख रौंगटे खड़े हो जायेंगे

Update: 2021-07-12 05:57 GMT

धर्मशाला 12 जुलाई 2021। हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल धर्मशाला के भागसू नाग में बादल फटने से तबाही हुई है। बादल फटने के बाद भारी बारिश हुई, कई इलाकों में पानी भर गया, भारी बारिश की वजह से न सिर्फ कई घरों और होटलों को नुकसान पहुंचा बल्कि यहां पानी के तेज बहाव के साथ कई कारें भी बह गईं।

भागसुनाग (Bhagsu Nag) से सामने आई तस्वीरें बयां कर रही हैं कि कैसे पानी के तेज़ बहाव में गाड़ियां बहकर निकल रही हैं. सोशल मीडिया पर भागसुनाग का ये वीडियो तेज़ी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह पानी के तेज़ बहाव में गाड़ियां बहकर आ रही हैं. लोग सड़क के किनारे खड़े होकर वीडियो बना रहे हैं और खुद को पानी के तेज़ बहाव से बचाने की कोशिश में जुटे हैं.

दरअसल, बादल फटने के बाद जब यहां पर पानी का बहाव तेज़ हुआ तो पास में बहने वाले नाला भी उफान पर आ गया. इसी के पास मौजूद एक पार्किंग में खड़ी दर्जनों गाड़ियों पर इसका असर दिखा और सभी गाड़ियां देखते ही देखते पानी के तेज़ बहाव में बहने लगीं.

आपको बता दें कि बीते दिन मौसम ने कई राज्यों में जमकर तबाही मचाई है. हिमाचल प्रदेश में बादल फटा, वहीं कई जगह तेज़ बारिश हुई. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में भी बादल फटने के कारण कई गांवों को नुकसान पहुंचा.

Tags:    

Similar News