बस्ती में चल रहा था हाई प्रोफाइल जुआ, तभी आ धमकी पुलिस… लग्जरी कार से पहुंचे 35 जुआरी गिरफ्तार… 5 लाख नगदी भी जब्त

Update: 2021-10-08 02:33 GMT

पत्थलगांव 8 अक्टूबर 2021। बीती रात पत्थलगांव और बागबहार पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुये बडे़ जुएं का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने 32 जुआरियों और नगदी सहित लक्जरी कार और मोबाइल भी जब्त किया है।
जानकारी के मुताबिक गुरूवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि बगाई झरिया कादरो बस्ती में बड़े पैमाने पर लोग इकट्ठा होकर जुआ खेल रहे है। मुखबिर से मिली इस सूचना के बाद दो थानों की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये 35 जुआरियों को गिरफतार किया गया।
पकड़े गये लोगों के पास से 5 लाख 35 हज़ार नगदी, बोलेरो, स्कॉर्पियो, ह्युंडई क्रेटा, अल्टो कार, 1 मोटरसाइकिल कुल कीमती 26 लाख और 27 मोबाइल फोन जब्त किया गया है। थाने में जुआरियों के विरूद्व 115 21 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Similar News