हार्दिक ने पहनी थी ये जर्सी, ICC ने पूछा सवाल…

Update: 2020-05-22 12:15 GMT

नईदिल्ली 22 मई 2020। हार्दिक पांड्या ने कुछ दिनों तक 228 नंबर की जर्सी पहनी थी और इसे लेकर खूब चर्चा भी हुई थी लेकिन अब उन्होंने इसे बदलकर 33 कर लिया है। आमतौर पर खिलाड़ी ऐसा करते नहीं हैं, लेकिन हार्दिक ने ऐसा किया पर सवाल ये है कि उन्होंने तब 228 नंबर की जर्सी पहनना क्यों पसंद किया। ये सवाल तो आइसीसी ने भी ट्वीट करके जानना चाहा। आइसीसी ने लिखा कि क्या आप बता सकते हैं कि वो अपनी जर्सी पर इस नंबर का इस्तेमाल क्यों करते हैं।

आइसीसी के इस सवाल कि जवाब एक क्रिकेट फैन मोहनदास मेनन ने अपने ट्वीट के जरिए दिया। उन्होंने लिखा कि ये हार्दिक का एकमात्र दोहरा शतक है जो उन्होंने बड़ोदा अंडर 16 टीम के लिए मुंबई अंडर 16 टीम के खिलाफ जड़ा था। उस मैच में हार्दिक ने 391 गेंदों पर 228 रन की पारी खेली थी और रन आउट हो गए थे। उन्होंने साल 2009 में रिलायंस क्रिकेट स्टेडियम में विजय मर्चेंट अंडर 16 ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेली थी और वो टीम के कप्तान थे।

Tags:    

Similar News