जिम भी खुलेंगे : अनलॉक ब्रेकिंग – जारी हुआ अनलॉक की विस्तृत गाइडलाइन….रविवार को बंद रहेगी सभी दुकानें….हर तरह की दुकान में कम से कम 50 मास्क रखना होगा जरूरी… जानिये क्यों ये आदेश दिया गया..

Update: 2020-08-06 16:41 GMT

रायपुर 6 अगस्त 2020। राजधानी रायपुर के अनलॉक की गाइडलाइन जारी कर दी गयी है। राजधानी की सभी दुकानें, होटल, रोस्टोरेंट, ठेले व खोमचे वाले सहित अन्य सभी तरह की व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की इजाजत दे दी गयी है। खास बात ये है कि कोरोना काल में पहली दफा जिम को भी खोलने की इजाजत दी गयी है। सुबह 6 बजे से 8 बजे तक जिम खोले जायेंगे।

राजधानी रायपुर में रविवार को सभी दुकानें बंद रहेगी। सिर्फ दूध बांटने की इजाजत दी जायेगी। इस बार खास निर्देश ये दिया गया है कि सभी दुकानों में मास्क रखना अब जरूरी होगा। कम से कम 50 मास्क को रखना जरूरी होगा। जो भी ग्राहक बिना मास्क के आयेगा, उन्हें या तो मास्क को फ्री में देना होगा या फिर उसके पैसे लिये जायेंग, तभी उन्हें दुकान में प्रवेश दिया जायेगा। वहीं सैनिटाइजर को भी रखना अब जरूरी होगा।

अब मेडिकल, एलपीजी और पेट्रोल पंप चौबीसों घंटे खुली रहेगी। सब्जी. डेयरी, मटन, मछली सुबह 6 बजे से 12 बजे तक । दूध की दुकानें शाम में 5 से 7 बजे तक । सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक किराना और प्रोविजन स्टोर्स। सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक सभी दुकानें और थोक बाजार। सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक रेस्टोरेंट और होटल, सुबह 10 बजे से रात 10 तक होटल व रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी, सुबह 6 बजे से 9 बजे तक और शाम 5 बजे से 8 बजे तक ठेले पर खाद्य सामिग्री बेचे जा सकेंगे।

Similar News