कोरोना पर अच्छी खबर: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, कब तक नियंत्रण में आ जाएगा कोरोना संक्रमण…. हो रहे है तीन क्लीनिकल ट्रायल

Update: 2020-08-31 05:44 GMT

नईदिल्ली 31 अगस्त 2020. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को उम्मीद जताई कि दीवाली तक हम कोविड-19 महामारी को ‘काफी हद तक नियंत्रण में’ लाने में सफल हो जाएंगे. डॉक्टर हर्षवर्धन ने अनंतकुमार फाउंडेशन की तरफ से आयोजित ‘नेशन फ‌र्स्ट’ वेबिनार सीरीज का उद्घाटन करते हुए ये बाते कहीं. हर्षवर्धन का कहना है कि देश इस महामारी से निपटने में बहुत आगे है.

हर्षवर्धन ने कहा, ‘कोरोना वायरस इस साल दिवाली तक काफी नियंत्रण में आ जाएगा. नेताओं और आम लोगों ने एक साथ मिलकर इस महामारी से लड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भारत में Covid-19 के मामले आने से बहुत पहले ही इसको लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों ने बैठक कर ली थी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “कोरोना संक्रमण की जांच के लिए फरवरी तक देश में केवल एक लैब थी, अब इनकी संख्या बढ़ाकर 1583 कर दी है. इसमें से एक हजार सरकारी लैब हैं. देश में प्रतिदिन 10 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट हो रहा है जो कि लक्ष्य से काफी आगे है. अब पीपीई किट, वेंटिलेटर और N 95 मास्क की कोई कमी नहीं है.” 25 कंपनियां वेंटिलेटर बनाने का काम कर रही हैं.’

कोरोना वायरस की वैक्सीन पर हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीन का ट्रायल जोरों पर है. तीन वैक्सीन अपने क्लिनिकल ट्रायल में हैं जबकि चार वैक्सी प्री-क्लिनिकल ट्रायल में चल रही हैं. डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल के अंत तक वैक्सीन तैयार हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता के कारण ही हम यहां तक पहुंच सके हैं.’

 

Tags:    

Similar News