केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज… जानिये कब से बढ़ने जा रहा है डीए….इस महीने बढ़ सकती है केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी

Update: 2020-12-19 08:57 GMT

नयी दिल्ली 19 दिसंबर। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को बढ़ा सकती है. जिसकी फायदा देशभर के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार मार्च तक डीए में 4 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर सकती है.

अगर सरकार डीए बढ़ाती है तो केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के सैलरी में 3 से 4 हजार रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी. हालांकि अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से इस बात का अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.

इस समय केंद्रीय कर्मचारियों को 17 प्रतिशत की दर से डीए मिल रहा है. केंद्र सरकार की तरफ से मार्च 2020 में कर्मचारियों का डीए बढ़ाया गया था. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से रोक दिया गया, जिसकी वजह से उन्हें पुराना डीए ही मिल रहा है.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से केंद्र सरकार में कार्यरत कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए में बढ़ोतरी 1 जनवरी 2021 तक रोक दी गई है.

Tags:    

Similar News