शराब की होम डिलीवरी पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का तीखा तंज….ट्वीट कर कहा- दवा पहुंचाने की जगह घर-घर दारू पहुंचा रही है सरकार…. स्वास्थ्य मंत्री पर भी साधा निशाना

Update: 2020-05-05 14:43 GMT

रायपुर 5 मई 2020। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने बैक टू बैक दो ट्वीट कर सरकार की नीतियों पर निशाना साधा है। उन्होंने सवाल पूछा है कि आखिर चुनाव के वक्त में शराबबंदी का जो वादा किया गया था…उस वायदे का क्या हुआ?. जब देश-प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वैसे संकट के दौर में सरकार की कोशिश लोगों को घर-घर तक दवा और जरूरत का सामान उपलब्ध कराने की होनी चाहिये थी, लेकिन इसके उलट सरकार ने घर-घर शराब पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है।

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने ट्वीट कर लॉकडाउन में सरकार द्वारा शराब दुकान खोलने के फैसले पर तो अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन शराब की होम डिलीवरी पर उन्होंने सख्त ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान परिस्थितियां घर-घर दवाईयां पहुंचाने की है, तब सरकार घर-घर दारू पहुंचा रही है। ऐसा करने वाली यह देश की पहली सरकार है, जिसे जनता के स्वास्थ्य को लेकर कोई सरोकार नहीं है। ट्वीट करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि, ‘‘दवा नहीं दारू से प्यार ! वाह रे वाह भूपेश सरकार !!‘‘

अग्रवाल ने स्वास्थ्य मंत्री को ट्वीट करते हुए लिखा है कि, संतुलन और संयम के साथ संघर्ष का आह्वान करने वाले स्वास्थ्य मंत्री ने उच्च न्यायालय के गाइडेंस के बावजूद बिलासपुर में कोरोना टेस्टिंग लैब की कवायद को ठंडे बस्ते में डाल दी है। अमर अग्रवाल ने इसे प्राथमिकता से संज्ञान में लेते हुए क्रियान्वयन करने की अपील स्वास्थ्य मंत्री से की है।

Similar News