शराब की होम डिलीवरी पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने किया तंज भरे दो ट्वीट्स, लिखा…तो उन्हें फिर शहीद का दर्जा दिया जाए

Update: 2021-05-09 01:21 GMT

रायपुर,9 मई 2021। इधर राज्य सरकार ने होम डिलेवरी की योजना का ऐलान किया और वहीं भाजपा ने इस पर हमला बोल दिया। तेज तर्रार विधायक व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने सरकार के ऑन डिमांड होम डिलीवरी योजना के आदेश के साथ ट्वीटर पर दो ट्वीट किए है, और बेहद तंज भरे शब्दों का इस्तेमाल किया है।
अजय चंद्राकर ने बैक टू बैक दो ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में अजय चंद्राकर ने लिखा है

“कोरोना से लड़ाई देश मे डी.आर.डी.ओ. नयी वेक्सीन के साथ मैदान में lछत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार कोरोना की लड़ाई में दारू (शराब) के साथ मैदान में….”

इसके कुछ ही देर बाद अजय चंद्राकर ने दूसरा ट्वीट किया और लिखा

“कोरमी, जिला बिलासपुर,में जो लोग कफ सिरफ पीने से मरे हैं, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को उन्हें “शहीद” का दर्जा देकर मुआवजा देना चाहिए। क्योंकि उनकी शहादत से सरकार को दारू(शराब)बेचने का बहुप्रतीक्षित सुअवसर प्राप्त हुआ….”
“महात्मा गांधी अमर रहे”

अजय चंद्राकर के तीखे ट्वीट पर यूज़र्स के कमेंट्स की बाढ़ आई हुई है। एक यूज़र्स ने शराब के मशहूर ब्रांड के कव्हर नाम पर रेमिडिसवीयर लिख तस्वीर पोस्ट की है।

Tags:    

Similar News