पूर्व IAS जीएस मिश्रा भाजपा में हुए शामिल….प्रदेश अध्यक्ष व सांसदों की मौजूगदी में ली सदस्यता…1994 बैच के थे आईएएस
रायपुर 12 अगस्त 2021। छत्तीसगढ़ के पूर्व IAS गणेश शंकर मिश्रा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। छत्तीसगढ़ में बतौर IAS कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे जीएस मिश्रा ने भाजपा सुप्रीमो जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता दिलायी। जीएस मिश्रा के साथ भाजपा के कई सीनियर लीडर भी मौजूद रहे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के अलावे बिलासपुर सांसद अरूण साव, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय और पवन साय मौजूद थे।
दरअसल जीएस मिश्रा के राजनीति में आने और चुनाव लड़ने की अटकलें काफी लंबे समय से लग रही है। पिछली बार भी इस बात की अटकलें लग रही थी कि वो चुनाव लड़ सकते हैं, हालांकि वो चुनाव नहीं लड़े और ना ही उस वक्त उन्होंने किसी भी राजनीतिक दल का दामन थामा। गणेश मिश्रा 1994 बैच के आईएएस अफसर रहे हैं।