शहर के राशन दुकानों पर खाद्य मंत्री अमरजीत का छापा.. पाँच दुकानों को मौक़े पर शो कॉज नोटिस जारी

Update: 2020-05-12 06:46 GMT

अंबिकापुर,12 मई 2020। संभाग मुख्यालय अंबिकापुर की राशन दुकानों का खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने छापामार अंदाज में जायज़ा लिया। मंत्री अमरजीत भगत के इस छापामार जांच का नतीजा यह निकला कि, शहर की पाँच दुकानों को मौक़े पर ही कारण बताओ नोटिस जारी हो गया।
लॉकडॉउन अवधि में नागरिकों को राशन पहुँचाने के लिए संकल्पित राज्य सरकार की क़वायद पर अवरोध पहुँचने की शिकायतें मंत्री भगत तक पहुँची थी। मंत्री अमरजीत भगत ने इस पर सख़्ती के निर्देश दिए थे लेकिन जबकि फिर शिकायत पहुँची तो बिफरे मंत्री भगत ने खुद दुकानों पर पहुँचने का फ़ैसला लिया।
मंत्री अमरजीत भगत ने पाया कि शिकायतें निराधार नहीं है।मंत्री भगत ने बेहद सख़्त फटकार अधिकारियों को लगाते हुए प्रथम दृष्टया गड़बड़ी पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए आगामी कार्यवाही के निर्देश दिए।

 

मंत्री अमरजीत भगत ने NPG से कहा
“ लगातार शिकायतें मिल रही थीं.. यह मुश्किल समय है.. मैं मानता हूँ कि दुकान संचालक भी इसी समय में है, लेकिन इस समय का अनुचित लाभ नहीं दिया जा सकता.. कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं”

Similar News