FIR : कोरोना की झूठी अफवाह फैलाने पर एक शख्स पर FIR …..जिंदल कंपनी में कोरोना मरीज की झूठी खबर WhatsApp ग्रुपों में की थी पोस्ट….

Update: 2020-04-01 16:17 GMT

रायगढ़ 1 अप्रैल 2020। कोरोना पर झूठी खबर सोशल मीडिया में फैलाना एक शख्स को महंगा पड़ गया। लिखित शिकायत पर पुलिस ने शख्स के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है। रायगढ़ के कोतरारोड़ थाना इलाके का ये मामला बताया जा रहा है। एक अखबार के व्हाट्सएफ ग्रुप में रमेश अग्रवाल नाम के शख्स ने जिंदल प्लांट में दो कोरोना पॉजेटिव मरीज मिलने की अफवाह पोस्ट की थी।

इस मामले में जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड में उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पद पर कार्यरत हेमन्त कुमार वर्मा ने लिखित शिकायत थाने में दर्ज करायी थी, इस शिकायत के आधार पर रमेश अग्रवाल के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इतवारी बाजार के रहने वाले रमेश अग्रवाल के विरूद्ध थाना कोतरारोड़ में अप.क्र. 52/2020 धारा 188 ता.हि. एवं महामारी रोग अधिनियम 1897 की धारा 3 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

 

Tags:    

Similar News