Sharad Navratri 2025 Ashtami Tithi: नवरात्रि में अष्टमी तिथि को लेकर है कंफ्यूजन, तिथि और मुहूर्त अभी कर लें नोट

Sharad Navratri 2025 Ashtami Tithi: : नवरात्र यानी माता रानी को समर्पित 9 दिन मां दुर्गा के अराधना के 9, इस दौरान माता की पूजा करने से विशेष लाभ की प्राप्ती होती है, आजकल लोगों को तिथियों को लेकर बेहद संशय रहता है कि आखिर सही तिथि(Sharad Navratri 2025 Ashtami Tithi) कब है और व्रत कब रखा जाए. अगर आप भी अष्टमी को व्रत की तिथि और कन्या पूजन के समय को लेकर कंफ्यूज हैं तो चलिए हम आपको बतातें हैं (Sharad Navratri 2025 Ashtami Tithi) कब है शरद नवरात्र 2025 की अष्टमी तिथि...

Update: 2025-09-29 08:07 GMT

Sharad Navratri 2025 Ashtami Tithi: नवरात्र यानी माता रानी को समर्पित 9 दिन मां दुर्गा के अराधना के 9, इस दौरान माता की पूजा करने से विशेष लाभ की प्राप्ती होती है, भक्तजन इस दौरान 9 दिनों का व्रत रखते हैं 9 दिनों का व्रत हर किस़ी के लिए संभव नहीं होता कुछ भक्त 3 दिन यानी केवल प्रथमा, पंचमी और अष्टमी (Sharad Navratri 2025 Ashtami Tithi) का व्रत रखते हैं, आजकल लोगों को तिथियों को लेकर बेहद संशय रहता है कि आखिर सही तिथि(Sharad Navratri 2025 Ashtami Tithi) कब है और व्रत कब रखा जाए. अगर आप भी अष्टमी को व्रत की तिथि और कन्या पूजन के समय को लेकर कंफ्यूज हैं तो चलिए हम आपको बतातें हैं (Sharad Navratri 2025 Ashtami Tithi) कब है शरद नवरात्र 2025 की अष्टमी तिथि...

कब है शरद नवरात्र 2025 की अष्टमी तिथि(Sharad Navratri 2025 Ashtami Tithi)

वैसे तो नवरात्र का हर दिन बेहद खास होता है लेकिन अष्टमी का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है, इस दिन व्रत रखने से मां दुर्गा हर मनोकामना पूरी करती, बात करें अष्टमी तिथि की तो है शरद नवरात्रि 2025 की अष्टमी तिथि(Sharad Navratri 2025 Ashtami Tithi) इस बार 29 सितंबर शाम लगभग साढ़े 4 बजे से शुरू होगी जो कि 30 सितंबर शाम लगभग 6 बजे तक खत्म हो जाएगी, हालांकि उदयातिथि की तारिख में व्रत रखने की बात कही जाती है, जिसके अनुसार अष्टमी(Sharad Navratri 2025 Ashtami Tithi) का व्रत 30 सितंबर 2025 को रखा जाएगा इस बीच भक्तजन मां की अराधना कर विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं.

शरद नवरात्र 2025 की अष्टमी का शुभ मुहूर्त (Sharad Navratri 2025 Ashtami Shubh Muhurt)

वैसे तो नवरात्रि के सभी मुहूर्त शुभ माने जाते हैं लेकिन कुछ खास समय होते हैं जिनमें पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है.शरद नवरात्र 2025 की अष्टमी का शुभ मुहूर्त (Sharad Navratri 2025 Ashtami Shubh Muhurt) सुबह 43 बजकर 37 मिनट से लेकर 5 बजकर 25 मिनट तक ब्रम्ह मुहूर्त है जो स्नान ध्यान के लिए बेहद शुभ माना जाता है, अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 47 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. इस दौरान आप माता रानी की पूजा कर सकते हैं.

कन्या पूजा के लिए मुहूर्त

नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा तो की ही जाती है लेकिन इस दौरान छोटी कन्याओं की भी पूजा की जाती है, इस दौरान छोटी कन्याओं को देवी का रूप मानकर उनकी पूजा की जाती है भोग स्वरूप उन्हें हलवा पूड़ी आदि खिलाया जाता है, इस दिन आप कन्याओं को भोज कराने का शुभ मुहूर्त सुबह 5:01 बजे से 6:13 बजे तक है, दूसरा मुहूर्त सुबह 10:41 बजे से दोपहर 12:11, कन्याओं को अभिजीत मुहूर्त में भोजन कराने और पूजा करने से विशेष लाओभ होता है. कन्या के साथ-साथ एक बालक भी रखें जिसे लंगूर के रूप में पूजा जााता है.

(DISCLAMER: दी गई सारी जानकारी मान्यताओं के आधार पर है, NPG.News इसकी पुष्टी नही करता.)

Tags:    

Similar News