Sawan Somvar 2024 : इस सावन पांच सोमवार, हर सोमवार जैसी समस्या वैसी करें पूजा

Sawan Somvar 2024 : सावन माह में पांच सोमवार पड़ना बहुत शुभ माना जाता है। आइये जानते है पांच श्रावण सोमवार के पांच उपाय और साथ की विशेष समस्याओं के साथ उसके खास समाधान.

Update: 2024-07-19 06:43 GMT

Sawan Somvar 2024 :   इस साल सावन का महीना 22 जुलाई 2024 को शुरू होकर 19 अगस्त 2024 को समाप्त होगा। इस बार सावन के महीने में अद्भुत संयोग बन रहा है। सावन मास का आरम्भ भी सोमवार से हो रहा है और सावन के अंतिम दिन भी सोमवार पड़ रहा है। इस बार सावन के महीने में 5 सोमवार पड़ रहे हैं । सावन माह में पांच सोमवार पड़ना बहुत शुभ माना जाता है। आइये जानते है ज्योतिषाचार्य पंडित दत्तात्रेय होस्केरे के अनुसार पांच श्रावण सोमवार के पांच उपाय और साथ की विशेष समस्याओं के साथ उसके खास समाधान. 


पांच श्रावण सोमवार के पांच उपाय



प्रथम श्रावण सोमवार : 22 जुलाई, श्रवण नक्षत्र्, शक्कर युक्त दूध से प्रात:काल शिव जी का अभिषेक करे सायकाल शिव और पार्वती का पूजन करे| पारिवारिक क्लेश दूर होंगे| नौकरी मिलेगी|

द्वितीय श्रावण सोमवार : 29 जुलाई भरणी नक्षत्र : पंचामृत से अभिषेक करे| धन के प्राप्ति होगे स्वयं का घर बनेगा|

तृतीय श्रावण सोमवार : 5 अगस्त आश्लेषा नक्षत्र दूध से अभिशेक कर के चन्दन का लेप करे और शेष चन्दन को माथे पर लगाऐ| 8 ताम्बे के सर्प चढ़ा दें| विवाह मे आ रही बाधा दूर होगी| कानूनी अडचने दूर होंगी|

चतुर्थ श्रावण सोमवार : 12 अगस्त स्वाति नक्षत्र दूध मे शहद मिला कर पीपल के पत्ते की चम्मच बना कर उस से शहद मिश्रित दूध का अभिषेक करे l पढाई मे मन लगेगा| नौकरी मिलेगी|

पंचम श्रावण सोमवार : 19 अगस्त , श्रवण नक्षत्र| दोध और गन्ने के रस से शिव जी का अभिषेक करें| विवाह मे आ रही बाधा दूर होगी| रोगों से मुक्ति मिलेगी|


श्रावण मास मे पीपल के पेड़ से संबंधी करें ये उपाय




  • 1.वे जातक जिनकी कुंडली में शनि नीच का होकर मेष राशी में है, और जीवन में व्यवसायिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। वे श्रावण मास मे प्रत्येक सोमवार को पीपल के पेड पर तिल के तेल का दीपक जला कर रखें और “ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का पेड के नीचे ही बैठ कर 108 जाप करें तो अवश्य लाभ होगा।
  • 2. यदि पति का स्वास्थ्य ठीक नही है और घर में मांगलिक कार्य भी नही हो रहे हों तो पीपल कें पेड की 108 परिक्रमा या शारीरिक योग्यता के अनुसार परिक्रमा करते हुए सूत का धागा लपेटें। “नारायणाय नम:” मंत्र का जाप करें।
  • 3.यदि किसी असाध्य बीमारी से ग्रस्त हैं या किसी पारिवारिक विवाद से परेशान हैं तो कोई भी पारिवारिक सदस्य, संकल्प लेकर पीपल के पेड की 108 प्रदक्षिणा याने चक्कर लगाये और प्रत्येक प्रदक्षिणा के पश्चात कोई भी एक मिठाई या मेवा रखे।
  • 4. पितृदोष सम्बन्धी समस्याओं के समाधान हेतु इस दिन दोपहर को काली तिल का दान करने से लाभ होता है।

यह भी करे :

बुद्धि विकास के लिये : वे छात्र जिनकी स्मरण शक्ति कमजोर है या प्रतियोगिता की क्षमता का अभाव है वे पूरे श्रावण मास भर प्रात:काल गणेश जी के स्मरण के पश्चात शिव जी को इस मंत्र की साथ 11 दुर्वा अर्पित करे अवश्य लाभ होगा

ऊँ ईशानाय साम्ब सदाशिवाय नम:

शीघ्र विवाह हेतु : वे युवक युवतिया जिनका विवाह मांगलिक दोष या अन्य किसी भी दोष के कारण नही हो पा रहा है वे श्रावण सोमवार का व्रत करे और कार्तिक मास तक प्रत्येक सोमवार तक इस व्रत को करे इस मंत्र के साथ शिव जी का प्रत्येक सोमवार को शक्कर मिश्रित दूध से अभीषेक करे :

ऊँ अम्बिका नाथाय शशि शेखराय शिव शंकराय ह्रिम

राजनीतिक सफलता के लिये : श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को शिवालय मे गुलाब जल मिश्रित जल से अभिषेक करे अंतिम श्रावण सोमवार को सोलह गोमती चक्र का शिव जी को अर्पण करने के पश्चात गन्ने के रस से शिव जी का अभिषेक इस मंत्र से करे

ऊँ अष्ट मूर्तये अनेकात्मने शिव शंकराय नम:

अभिषेक के पश्चात पाँच गोमती चक्र प्रसाद स्वरूप अपने पास रख ले रजनीति मे आ रही बाधाए दूर होंगी

Tags:    

Similar News