Sawan Purnima 2025: सावन पूर्णिमा पर करें ये 5 उपाय, बदल जाएगा भाग्य

Sawan Purnima 2025: सनातन धर्म में सावन माह को अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है कहा जाता है कि ये माह ईश्वरीय ऊर्जा से भरपूर होता है सावन माह का प्रत्येक दिन भगवान शिव को समर्पित है और सावन पूर्णिमा के दिन भगवान की पूजा करने से आपकी सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी होती है ऐसा कहा जाता है। यदि आप सावन पूर्णिमा पर कुछ उपायों को अपनाएंगे तो आपका भाग्य भी बदल सकता है।

Update: 2025-08-02 09:10 GMT

Sawan Purnima 2025: सनातन धर्म में सावन माह को अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है कहा जाता है कि ये माह ईश्वरीय ऊर्जा से भरपूर होता है सावन माह का प्रत्येक दिन भगवान शिव को समर्पित है और सावन पूर्णिमा के दिन भगवान की पूजा करने से आपकी सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी होती है ऐसा कहा जाता है। यदि आप सावन पूर्णिमा पर कुछ उपायों को अपनाएंगे तो आपका भाग्य भी बदल सकता है।

केसर वाला दूध चढ़ाएं-

यदि आप सावन माह की पूर्णिमा पर भगवान शिव की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो आप शिवलिंग पर केसर मिला हुआ दूध चढ़ाएं। ऐसा करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होगी। बताया जाता है कि केसर धन और सौभाग्य का प्रतीक है और दूध को शांति का प्रतीक माना जाता है दोनों ही पदार्थ यदि मिल जाएं तो आपके जीवन की नकारात्मकता को दूर कर सकते हैं आप भगवान शिव को केसर और दूध चढ़ाते हुए ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। आपको इस उपाय से आर्थिक संकट से भी मुक्ति मिलेगी।

चावल और दूध का दान करें-

कहा जाता है कि पूर्णिमा के दिन आपको चावल और दूध का दान करना चाहिए। ऐसा करने से चंद्र दोष, मानसिक अशांति और दुर्भाग्य को दूर किया जा सकता है। इस उपाय से आप अपनी कुंडली के नकारात्मक ग्रहों को दूर कर सकते हैं। आप अपने स्वेच्छा के अनुसार चावल और दूध दान करें और दान करते वक्त ही मन में ॐ सोमाय नमः मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से आपके घर में लक्ष्मी का वास होता है।

महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें-

सावन पूर्णिमा के खास अवसर पर आप महामृत्युंजय मंत्र का जाप करेंगे तो आपको विशेष फल मिलेगा। इस मंत्र से आपके रोगों का नाश होगा। आपकी आयु भी बढ़ेगी। मंत्र का जाप करने के लिए आप उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठें और मंत्र का जाप 108 बार करें। ऐसा करने से आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।

दीपदान करें-

सावन पूर्णिमा की रात में आप शिव मंदिर में दीपदान करें ऐसा करने से आपको विशेष फल प्राप्ती होगी। आपके जीवन में जितनी भी रुकावटें है वो दूर होंगी। सबसे पहले आप पीतल या मिट्टी का दीया लें और उसमें गाय का शुद्ध घी डालकर ॐ शिवाय नमः कहते हुए दीपक जलाएं।

बेलपत्र करेगा चमत्कार-

भगवान शिव को बेलपत्र अधिक प्रिय है और सबसे खास बात यह है कि भगवान शिव भगवान राम के भक्त हैं ऐसे में आप उन्हे राम नाम लिखकर बेलपत्र चढ़ाएंगे तो आपके जीवन में चमत्कार होगा। बेलपत्र पर आप हल्दी या चंदन से राम नाम लिखें और भगवान शिव पर अर्पित करें। भगवान पर बेलपत्र चढ़ाते वक्त ये ध्यान रहें कि बेलपत्र टूटा हुआ ना हो, ना ही उसमें कीड़ें लगे हो।

अस्वीकरण- यह लेख धार्मिक मान्यताओं और शास्त्रों पर आधारित है। इसमें दी गई जानकारी आस्था और परंपराओं के अनुसार साझा की गई है। पाठकों से अनुरोध है कि किसी भी व्रत, पूजा या कर्मकांड को अपनाने से पहले योग्य ब्राह्मण या विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें। एनपीजी न्यूज किसी भी धार्मिक सलाह की ज़िम्मेदारी नहीं लेता है।

Tags:    

Similar News