Sakat Chauth 2026 Date : कब है सकट चौथ व्रत ! माताएं कंफ्यूज... आइये यहाँ जानें डेट, भद्रा, मुहूर्त से लेकर विधि

Sakat Chauth 2026 Date : माघ कृष्ण चतुर्थी तिथि 6 जनवरी और 7 जनवरी दोनों दिन है. ऐसे में लोगों को सकट चौथ की सही तारीख को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति बन रही है.

Update: 2026-01-03 14:43 GMT

Sakat Chauth Kab Hai 2026,:  संतान के सुख-शांति, समृद्धि और लम्बी आयु के लिए माताएं सकट चौथ का व्रत रखती हैं. यह व्रत इस वर्ष किस दिन है इसे लेकर महिलाएं कंफ्यूज है. सकट चौथ 6 जनवरी को है या 7 जनवरी को ? यह सवाल इसलिए है क्योंकि सकट चौथ माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाते हैं. माघ कृष्ण चतुर्थी तिथि 6 जनवरी और 7 जनवरी दोनों दिन है. ऐसे में लोगों को सकट चौथ की सही तारीख को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति बन रही है.


सकट चौथ पर 3 शुभ योग बनेंगे, लेकिन उस दिन 46 मिनट की भद्रा भी लग रही है.  इस दिन गणेश जी की पूजा करके उनको तिलकुट का भोग लगाते हैं. इस वजह से इसे तिलकुट चतुर्थी और तिल चौथ कहा जाता है. इसे माघ संकष्टी चतुर्थी भी कहते हैं. आइए जानते हैं सकट चौथ की सही तारीख, मुहूर्त, शुभ योग, भद्रा और चांद निकलने के समय के बारे में.




 सकट चौथ की सही तारीख

पंचांग के अनुसार माघ कृष्ण चतुर्थी तिथि 6 जनवरी दिन मंगलवार को सुबह 8 बजकर 1 मिनट से लेकर 7 जनवरी को सुबह 6 बजकर 52 मिनट तक रहेगी. अब देखा जाए तो 6 जनवरी और 7 जनवरी दोनों दिन चतुर्थी की उदयातिथि नहीं मिल रही है. व्रत के लिए उदयातिथि की मान्यता है, लेकिन इस व्रत में चतुर्थी तिथि में चंद्रमा की पूजा की मान्यता है.

इस आधार पर देखा जाए तो 7 जनवरी को चंद्रोदय पंचमी तिथि में है, वहीं 6 जनवरी को चंद्रोदय चतुर्थी तिथि में हो रहा है. ऐसे में सकट चौथ 6 जनवरी मंगलवार को है. उस दिन ही व्रत और पूजन होगा. गणेश जी की पूजा के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत को पूरा किया जाएगा. गणेश जी की पूजा करके उनको तिलकुट का भोग लगाते हैं.


3 शुभ योग में सकट चौथ

6 जनवरी को सकट चौथ के दिन 3 शुभ योग बन रहे हैं. उस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह में 07:15 ए एम से बनेगा, जो दोहपर में 12:17 पी एम तक रहेगा. वहीं प्रीति योग प्रात:काल से लेकर रात 08:21 पी एम तक है, उसके बाद से आयुष्मान् योग बनेगा. सकट चौथ के दिन अश्लेषा नक्षत्र प्रात:काल से लेकर दोपहर 12:17 पी एम तक है, उसके बाद मघा नक्षत्र है.




 सकट चौथ पर भद्रा का साया


सकट चौथ के दिन भद्रा का साया है. उस दिन भद्रा 46 मिनट के लिए है. भद्रा का प्रारंभ सुबह में 07:15 ए एम पर होगा और इसका समापन सुबह में ही 08:01 ए एम पर होगा. इस भद्रा का वास धरती है, इस वजह से इस भद्राकाल में कोई भी शुभ कार्य न करें. सकट चौथ की पूजा भद्रा रहित मुहूर्त में करें.


सकट चौथ मुहूर्त


सकट चौथ पर विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा आप सुबह 9:51 बजे से लेकर दोपहर 1:45 बजे के बीच कर सकते हैं. चौथ पर ब्रह्म मुहूर्त 05:26 ए एम से 06:21 ए एम तक है, वहीं अभिजीत मुहूर्त दोपहर में 12:06 पी एम से 12:48 पी एम तक रहेगा. उस दिन का राहुकाल दोपहर में 03:03 पी एम से 04:21 पी एम तक है. राहुकाल में कोई शुभ कार्य न करें.




 सकट चौथ पर चंद्रमा को अर्घ्य 


सकट चौथ के दिन चंद्रोदय रात में 08 बजकर 54 मिनट पर होगा.​ दिन में गणेश जी की पूजा के बाद रात में चंद्र देव की पूजा करें. उनको पानी में कच्चा दूध, फूल, अक्षत् डालकर अर्घ्य दें. उसके बाद या फिर अगले दिन 7 जनवरी को सूर्योदय के बाद पारण करें.


Tags:    

Similar News